याद रखिए एसडीओ साहब, मेरे सांसद रहते झाड़-फांस काम नहीं चलेगा: कालीचरण मुंडा
तमाड़। खूंटी के कांग्रेस सांसद कालीचरण मुंडा ने तमाड़ प्रखंड के जारको गांव के नाला पर बनने वाले चेकडैम का शिलान्यास किया। मौके पर उन्होंने चेकडैम निर्माण के लिए गिराए गए पत्थर समेत अन्य निर्माण सामाग्रियों की गुणवत्ता सही नहीं होने पर विभागीय सहायक अभियंता को फटकार लगाते हुए कहा : याद रखिए एसडीओ साहब मेरे सांसद रहते झाड़-फांस काम नहीं चलेगा। घटिया निर्माण सामाग्री हटाकर गुणवत्तायुक्त निर्माण सामाग्री लाईए, भले ही तब तक काम क्यों ना बंद करना पड़े। सांसद ने निर्माण स्थल पर साईन बोर्ड लगाकर योजना की प्राक्कलित राशि समेत अन्य सारी जानकारियां अंकित करने का निर्देश दिया।
सांसद ने तमाड़ के सांसद व विधायक प्रतिनिधि तथा गांव के मुंडा-पाहन को काम की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही कहा कि अगर निर्माण कार्य में गड़बड़ी हुई, तो दोषी आप भी माने जाएंगे और मैं यह समझुंगा कि आपलोगों ने भी कमिशन ले लिया है।सांसद विभागीय सहायक अभियंता को स्पष्ट रूप से कहा कि अगर काम ढ़ंग से नहीं हुआ, तो आपके खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र लिखुंगा।
चेक डैम के शिलान्यास के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कालीचरण मुंडा ने कहा कि मैं आपसब के प्यार के कारण ही सांसद बना हूं। मैं चाहता हूं कि क्षेत्र का विकास हो, किसानों को सिंचाई समेत अन्य सारी सुविधाएं प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि जोरगो नाला पर चेकडैम बनने से 100 एकड़ खेत सिंचित होंगीं।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री अमर सिंह ने एक बार उनसे कहा था कि छोटानागपुर में तो गाछ में पैसा फलता है। पूर्व मुख्यमंत्री का इशारा लाह की खेती की ओर था। सांसद ने कहा कि पहले अविभाजित रांची जिले में लाह की खूब खेती होती थी। लेकिन अब उसमें कमी आई है, जबकि लाह की वर्तमान कीमत एक हजार रुपए प्रति किलो है। सांसद ने लोगों से लाह की खेती करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हम सिंचाई की व्यवस्था करेंगे, आपलोग खेती करिए। तभी क्षेत्र में खुशहाली आएगी।
हंड़िया-दारू से नहीं परिवार से प्रेम करें
सांसद कालीचचरण मुंडा ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि हंड़िया-दारू से नहीं परिवार से प्रेम करें। उन्होंने कहा कि परंपरा के अनुसार पर्व-त्योहार के मौके पर ही हंड़िया-दारू का इस्तेमाल करें। हंड़िया-दारू छोड़कर बच्चों को शिक्षित कर आईएएस-आईपीएस बनाईए, तभी समाज विकसित हो पाएगा। उन्होंने कहा कि अच्छे खान-पान से अच्छी सोच आती है और अच्छी सोच से अच्छा परिवार और समाज का निर्माण होता है।
शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश सहकारिता कांग्रेस के महासचिव मो नईमुद्दीन खां, कांग्रेस के तमाड प्रखंड अध्यक्ष संजय सेठ, अजय साहू, अशोक महतो, विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश महतो, अभिषेक उरांव, राधा गोविंद सिंह मुंडा, तरुणी महतो, अरबिंदो अरविंद महतो, दीनबंधु स्वांसी, लालू प्रसाद महतो, सुधीर कुमार महतो, विजय कुमार स्वांसी, समेत ग्रामप्रधान, पाहन और ग्रामीण उपस्थित थे।

