इनकम टैक्स रिकवरी मामले में कांग्रेस को राहत,चुनाव तक रोक
दिल्ली:3500 सौ करोड़ के इनकम टैक्स रिकवरी मामले में कांग्रेस को कोर्ट से फिलहाल राहत मिली है। सोमवार को इस मामले पर कोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 24 जुलाई को करने फैसला सुनाया। वहीं कोर्ट में इनकम टैक्स विभाग ने कहा कि चुनाव खत्म होने तक हम कोई जबरन कदम नहीं उठाएंगे।
इससे पहले कांग्रेस ने जनता के बीच कहा था कि आयकर विभाग ने कांग्रेस का खाता सीज कर दिया है और इससे कांग्रेस चुनाव प्रचार पर प्रभाव पड़ रहा है।

