राजधानी पटना में नवरात्रि व ईद को लेकर रेड अलर्ट जारी
पटना। राजधानी पटना में चैती नवरात्रि व ईद को लेकर जिला प्रशासन ने रेड अलर्ट जारी किया है। रविवार को पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार द्वारा वरीय पदाधिकारियों के साथ दोपहर गाँधी मैदान, पटना में ईद के नमाज़ की तैयारियों का निरीक्षण किया गया।पदाधिकारियों को नमाज-ए-इदैन कमिटी के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर मानकों के अनुसार त्रुटिहीन प्रशासनिक तैयारी करने व उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, अचूक सुरक्षा व्यवस्था, सुचारू यातायात संचालन सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया गया। अफसरों को संबोधित करते हुए
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि गाँधी मैदान, पटना में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का एक फिक्स्ड प्रोटोकॉल है। मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन सभी पदाधिकारियों को सुनिश्चित करना है। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में काफी बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। जिला प्रशासन द्वारा सभी की सुविधा का ख्याल रखा जाएगा। किसी को कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों द्वारा विशेष सतर्कता तथा निगरानी बरता जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि विभिन्न सेक्टर के पदाधिकारीगण आपसी समन्वय स्थापित रखेंगे ताकि सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था एवं उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि नमाजियों का आगमन गेट नं. 4, 5, 6, 7, 8, 9 एवं 10 से होगा। वाहन के साथ आने वाले नमाज़ी अपने वाहनों के साथ गेट नं. 5, 7 एवं 10 से प्रवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष क्रियाशील रहेगा।आवश्यकता पड़ने पर कोई भी सूचना 24*7 जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) या डायल-112 पर दी जा सकती है।
डीएम व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि गाँधी मैदान में लोगों का आवागमन सुगम एवं सुचारू रहे। निकास का मार्ग हर हाल में अवरोधमुक्त रहना चाहिए।
डीएम डॉ. सिंह ने पदाधिकारियों को दायित्व देते हुए कहा कि
- पुलिस अधीक्षक, यातायात अपनी निगरानी में यातायात प्रबंधन एवं पार्किंग की व्यवस्था कराएंगे। वाहन के साथ आने वाले नमाज़ी अपने वाहनों के साथ गेट नं. 5, 7 एवं 10 से प्रवेश करेंगे। वाहनों की पार्किंग गेट नं. 5 से 10 के बीच बैरिकेडिंग कर की जाएगी। पुलिस अधीक्षक, यातायात गाँधी मैदान में वाहनों की पार्किंग के साथ सुचारू यातायात हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।जहां भवन कार्यपालक अभियंता गांधी मैदान थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर पार्किंग क्षेत्र का बैरिकेडिंग सुनिश्चित करेंगे।वहीं
*कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, यांत्रिकी अध्यक्ष, नमाज-ए-इदैन कमिटी से समन्वय स्थापित कर नमाज अदा करने के दिन गाँधी मैदान में चिन्हित स्थलों पर पानी का टैंकर लगाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, पूर्वी चिन्हित स्थलों पर वाटर एटीएम ससमय लगायेंगे।वहीं - कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल, पटना नगर निगम गाँधी मैदान स्थित नमाज स्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई/अधिष्ठापित हाईमास्ट लाईट को ऊर्जान्वित कराना/भटके पशुओं के गांधी मैदान में प्रवेश को रोकना सुनिश्चित करेंगे एवं नमाज के पूर्व से ही समीपवर्ती आंतरिक सड़कों पर पानी छिड़काव कराएंगे।
- जिला नजारत उप समाहर्ता/प्रबंधक, गांधी मैदान अधिष्ठापित सभी सीसीटीवी कैमरा चालू हालत में रखेंगे।
- ईद के नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निबटने हेतु गाँधी मैदान में डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ एम्बुलेंस सिविल सर्जन प्रतिनियुक्त करेंगे। गाँधी मैदान के विभिन्न गेट के पास तथा जिला नियंत्रण कक्ष के परिसर में एम्बुलेंस उपलब्ध रहेगी।
- जिला अग्निशमन पदाधिकारी, पटना को निर्देशित किया गया कि ईद की नमाज के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निबटने हेतु गाँधी मैदान में एवं जिला नियंत्रण कक्ष में फायर दस्ता प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।
- अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था को निर्देशित किया गया कि तैनात पुलिस बल एवं दण्डाधिकारियों की स्पॉट ब्रीफिंग सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी के माध्यम से सम्पूर्ण क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गाँधी मैदान परिसर में तथा आस-पास समुचित संख्या में कैमरा संस्थापित किया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संस्थापित 128 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। ये फिक्स्ड बुलेट, पीटीजेड एवं एनालिटिक कैमरा है। 128 कैमरा में 61 फिक्स्ड कैमरा, 22 पैन टिल्ट जूम (पीटीजेड) कैमरा तथा 45 एनालिटिक कैमरा है। इसमें गाँधी मैदान के चारों तरफ 49 कैमरा तथा गाँधी मैदान के अंदर 79 कैमरा क्रियाशील है। पटना स्मार्ट सिटी के इंटिग्रेटेड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर (आईसीसीसी) से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विनम्रता परन्तु दृढ़तापूर्वक अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर में विभाजित किया गया है। सेक्टर में अपर जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक स्तर के अधिकारियों को वरीय प्रभार में रखा गया है। सभी सेक्टर में एम्बुलेंस, फायर यूनिट एवं पेयजल की व्यवस्था की गई है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी चिकित्सकों, फायर यूनिट के पदाधिकारियों एवं पेयजल व्यवस्था के प्रभारी पदाधिकारियों से समन्वय बनाए रखेंगे ताकि किसी भी तरह की कोई समस्या न हो।
सेक्टर के प्रभारी दंडाधिकारियों एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ गाँधी मैदान एवं आस-पास विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न स्थानों पर दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारियों को निदेश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे तथा तब तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर मुस्तैद रहेंगे जबतक कि भीड़ कार्यक्रम स्थल से पूरी तरह वापस न चली जाए एवं मैदान पूर्णतः खाली न हो जाए। दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विशेष सतर्कता बरतेंगे। जिलाधिकारी व एसएसपी ने कहा कि अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) तथा नगर पुलिस अधीक्षक मध्य प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की स्पॉट ब्रीफिंग (प्रतिनियुक्ति स्थल पर ब्रीफिंग) भी करेंगे। गाँधी मैदान एवं आस-पास पैदल गश्ती दलों को तैनात किया गया है। ये गश्ती दल अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार गश्ती करेंगे एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आवश्यक कार्रवाई करेंगे। क्यूआरटी भी तैनात रहेगा।
निरीक्षण के समय उप विकास आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक मध्य, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, कार्यपालक पदाधिकारी, नूतन राजधानी अंचल पटना नगर निगम, नजारत उप समाहर्ता ,महाप्रबंध पेसू, नमाज-ए-इदैन कमिटी के अध्यक्ष/सदस्यगण/कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण, कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, यांत्रिकी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, पूर्वी आदि उपस्थित थे।

