मार्केटिंग बोर्ड के नए चेयरमैन रविंद्र सिंह ने पदभार ग्रहण किया,कृषि मंत्री बादल,प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई कांग्रेसी रहे मौजूद
रांची:झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन सरकार में बोर्ड, निगम में रिक्त पदों पर गठबंधन के कार्यकर्ताओं को स्थान देने का सिलसिला जारी है। वहीं 2015 से रिक्त मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन पद पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता रविंद्र सिंह को नियुक्त किया है। रविंद्र सिंह ने शुक्रवार को मार्केटिंग बोर्ड कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया।
मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख,प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर,पूर्व मंत्री बंधु तिर्की,कृषि विपन्न विभाग के पार्षद कम कमलेश्वर प्रसाद सिंह,यू महिला नेत्री आभा सिन्हा,प्रवक्ता राकेश सिन्हा,राजीव रंजन प्रसाद सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। सभी ने नए चेयरमैन रविंद्र सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी। पदभार ग्रहण करने के बाद रविंद्र सिंह मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड के कार्यों को बेहतर किया जायेगा। किसानों के चेहरे पर खुशियाली लाने का मेरा प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी ने एक आम कार्यकर्ता को सम्मान देने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी में सिर्फ विधायक और सांसद को ही सम्मान नहीं दिया जाता है, पार्टी में संघर्ष करने वाले कार्यकर्ता को भी मान सम्मान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि विभाग के साथ बैठक कर आगे बेहतर करने की रणनीति अख्तियार करेंगे। आने वाले दिनों में किसानों के हित में मार्केटिंग बोर्ड काम करेगा। साथ ही कहा कांग्रेस हमेशा किसानों के लिए लड़ते रही है।
वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि पिछले कई सरकार ने अपने कार्यकाल में बोर्ड निगम का गठन नहीं किया था। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार ने पहली बार पार्टी के लिए लंबे दिनों से संघर्ष करने वाले एक एक कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में पूरी तरह से बोर्ड,निगम,आयोग,सीनेट और सिंडीकेट का गठन हो जायेगा। कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि सरकार सभी28 बाजार समिति को बेहतर करेगी। आने वाले दिनों में मार्केटिंग बोर्ड नए स्वरूप में दिखेगा। मंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है रविंद्र सिंह को जो जिम्मेवारी मिली है उसे वे ईमानदारी और मेहनत से करने का काम करेंगे। मार्केटिंग बोर्ड को बेहतर करने की बात कही।