रवि शंकर ने पूछा-राहुल गांधी का चीन से क्या याराना है?
नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि बेबुनियाद, बेफिजूल की बात करना उनकी आदत बन गई है। राहुल गांधी का अहंकार देश से बड़ा नहीं है।
बता दें कि कैम्ब्रिज में भारत को लेकर विवादित बयान पर राहुल गांधी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था-मैं एक सांसद हूं और मेरे ऊपर संसद में आरोप लगे हैं। मैं संसद में ही आरोपों का जवाब दूंगा। इसके बाद आप लोगों से विस्तृत बातचीत करूंगा।
रविशंकर प्रसाद ने चीन को लेकर भी राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी का चीन से क्या याराना है? उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी देश की विदेश नीति को कितना समझते हैं, इस पर भी बहस करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज राहुल गांधी के मुंह से एक भी शब्द नहीं निकला कि हमने जो भारत के लोकतंत्र के बारे में कहा था उसका मुझे खेद है। आज देश उनके अहंकार से दुखी है।
माफी मांगे राहुल
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाजपा, राहुल गांधी से पूछना चाहेगी कि वे कब तक देश को, देश के लोकतंत्र को और 140 करोड़ लोगों को गुमराह करते रहेंगे? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को विदेशी भूमि पर भारत के बारे में अपनी अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए। प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी कही गई बातों पर कोई खेद नहीं जताया है। इसलिए, भाजपा अपना स्टैंड रखती है कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि अगर कांग्रेस को वोट नहीं मिलते हैं तो यह उसकी अक्षमता और कुकृत्यों के कारण है। यह उनकी पार्टी के नेताओं को भारत के खिलाफ चिल्लाने और भारत का अपमान करने का अधिकार नहीं देता है। उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि कृपया भारत की विदेश नीति और भारत की सामरिक सुरक्षा के बारे में अपनी जानकारी दुरुस्त करें।