बिहार के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने का रास्ता साफ

पटना : बिहार के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने सदन में यह घोषणा की। राज्य के 23 जिले में अभी 24 मेडिकल कॉलेज हैं। इसमें से नौ संचालित हैं, जबकि 15 का निर्माण कार्य चल रहा है। उपमुख्यमंत्री की इस घोषणा से 15 जिले में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का रास्ता प्रशस्त हो गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहली राज्य के सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा कर चुके हैं।
तेजस्वी यादव विधान परिषद में भाजपा सदस्य दिलीप सिंह के ध्यानाकर्षण का जवाब दे रहे थे। प्रश्नकर्ता का कहना था कि औरंगाबाद से होकर तीन नेशनल हाईवे गुजरता है। परिवहन विभाग के अनुसार हर साल 300 से अधिक लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज का होना लाजिमी हे। अगर कॉलेज खोलने में देरी हो तो कम से कम ट्रॉमा सेंटर खोला जाना चाहिए। इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में अभी सदर अस्पतालों मेें दुर्घटना वाले मरीजों का इलाज होता है। पड़ोस में गया में मेडिकल कॉलेज भी है। लेकिन, सरकार इस योजना पर काम कर रही है कि जिस जिले में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं, वहां नए खोले जाएं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अस्पतालों के निर्माण में जमीन एक अहम समस्या बनकर उभर रही है। विशेषकर निचले स्वास्थ्य संस्थानों में अब भी दर्जनों ऐसे हैं जो सामुदायिक भवन या किराए के मकान में चल रहे हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक विशेष समर्पित टीम बनाएगी।
स्पेशल डेडिकेटेड टीम बनाने पर विचार
महेश्वर सिंह के एक सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पथ निर्माण विभाग की तरह ही स्वास्थ्य विभाग में स्पेशल डेडिकेटेड टीम बनाने पर विचार चल रहा है। यह टीम अस्पतालों के लिए जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिलों से समन्वय कायम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *