रश्मि झा बनी जिला टॉपर
रामगढ़ : पतरातू डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा रश्मि झा सीबीएसई बोर्ड 10th बोर्ड में बनी जिला टॉपर रश्मि झा ने 98.2% अंक लाकर रामगढ़ जिला में अपना स्थान सर्वोच्च बनाया रश्मि झा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मैं परीक्षा की तैयारी प्रत्येक दिन 7 घंटे तक कड़ी मेहनत कर करती थी साथ ही ट्यूशन एवं ऑनलाइन क्लासेज भी लेती थी भविष्य में क्या बनना चाहती है इस संबंध में पूछे जाने पर रश्मि झा ने बताया कि मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हूं अपनी सफलता का श्रेय किसे देना चाहती इस विषय पर रश्मि झा ने बताया कि मैं अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के प्राचार्य एसआर प्रसाद एवं सभी शिक्षकों को तथा अपने माता-पिता के आशीर्वाद को एवं अपनी कड़ी मेहनत को देना चाहती हूं बच्चों को क्या संदेश देना चाहती हैं इस विषय पर रश्मि झा ने कहा की सफलता प्राप्त करने का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता सफलता प्राप्त करने के लिए सच्ची लगन और कठिन प्रश्न की जरूरत होती है

