पेरवाघाघ जलप्रपात में तेजी से जारी विकास कार्य, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
खूँटी: जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन को बढावा देने के उद्देश्य से पेरवाघाघ जलप्रपात में व्यापक विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इस ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक स्थल को पर्यटकों के लिए और भी आकर्षक एवं सुलभ बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण सुविधाओं का निर्माण तेजी से किया जा रहा है।
पेरवाघाघ जलप्रपात तक सुरक्षित और सुविधाजनक पहुंच के लिए सीढ़ियों का निर्माण कराया जा रहा है। पर्यटकों का स्वागत करने के लिए एक भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। पर्यटकों को स्वादिष्ट भोजन एवं आरामदायक सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए रेस्टोरेंट की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा पार्किंग, बम्बू कॉटेज समेत कई अन्य सुविधाओं को भी मुहैया कराने की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा विकास कार्य कराया जा रहा है।
इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पेरवाघाघ जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। इन सुविधाओं से न केवल पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।
उपायुक्त श्री लोकेश मिश्रा ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पेरवाघाघ जलप्रपात को एक पर्यावरणीय रूप से सुरक्षित और पर्यटकों के लिए सुविधाजनक स्थल बनाया जाए। हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस स्थान की स्वच्छता और प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने में सहयोग करें।

