हाई अलर्ट पर रांची पुलिस, चप्पे-चप्पे पर है पैनी नजर, 5000 जवान तैनात
रांचीः रांची पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। चप्पे- चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस की गश्त लगातार जारी है। लगभग सभी संवेदनशील जगहों पर कैमरा लगा दिया गया है। इसकी लगातार मॉनिटिरिंग की जा रही है। लॉज और होटल में भी चेकिंग अभियान चला रही है। खासकर डोरंडा, हिंदपीढ़ी और लोअर बाजार इलाके में अधिक चौकसी बरती जा रही है। जुमे की नमाज को देखते हुए पांच हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। मंदिरों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसके अलावा एक दर्जन स्पेशल टीम को भी लगाया गया है। इस टीम में जवान ग्रेनेड, बुलेट और रबर गोली से लैस होंगे। लोअर बाजार, हिंदपीढ़ी और डेली मार्केट थाना में जवानों का अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। जुमे की नमाज को देखते हुए शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है। नमाज के वक्त सर्जना चौक तक ही वाहनों को आने दिया जाएगा। सर्जना चौक से सभी वाहनों को जेवियर कॉलेज रोड में डायवर्ट कर दिया जाएगा। डोरंडा की ओर से आने वाले वाहनों को मेन रोड की तरफ आने नहीं दिया जाएगा। इन वाहनों को सुजाता चौक से मुंडा चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। इसके अलावा कर्बला चौक की ओर से मिशन चौक जाने वाले मार्ग को भी डायवर्ट किया जाएगा।

