एक्शन में रांची पुलिसः दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ, छापेमारी भी जारी
रांची। शुक्रवार को राजधानी रांची में हुए बवाल के बाद रांची पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में है। दोषियों के खिलाफ छापेमारी जारी है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब तक 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इन सभी से राजधानी के अलग-अलग थानों में पूछताछ की जा रही है। वहीं सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर उपद्रवियों को पकड़ने की कोशिश की भी कर रही है। इस मामले में पुलिस ने अभी तक सिर्फ एक आरोपित मो. अनीश को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार अनीश के निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की गई। अनीश ने अपने कई साथियों का नाम पुलिस को बताया है। इधर पुलिस ने दावा किया है कि एक भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अधिकांश उपद्रवियों की पहचान की जा चुकी है। सभी घर से फरार हैं। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है। वहीं सोमवार को भी मेन रोड में सुजाता चौके पास पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रखी है। किसी वाहन को सुजाता चौक से मेन रोड तरफ नहीं आने दिया जा रहा है। सभी वाहनों को सिरमटाली की ओर भेज दिया जा रहा है। पुलिस के अनुसार दोपहर एक बजे के बाद बैरिकेटिंग को हटा लिया जाएगा, लेकिन पांच बजे के बाद फिर से बैरिकेटिंग कर दिया जाएगा। पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं।