रांची विधायक सीपी सिंह ने साधु संतों के साथ देखी “द कश्मीर फाइल्स” फिल्म
रांचीः रांची के विधायक सीपी सिंह ने हुधवार को हिनू स्थित फन सिनेमा में साधु-संतों के साथ द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखी। फिल्म शुरू होने से पहले सिनेमा हॉल में लोगों ने जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम जैसे नारे लगाये.218 लोगों के लिए फिल्म प्रोड्यूसर अजय सिंह ने टिकट खरीदें. अजय सिंह ने बताया कि मैं समाजसेवी हूं, इन लोगों को द कश्मीर फाइल्स फिल्म दिखाने लाया हूं.
रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि कश्मीर में हुई घटना को 30 ,32 सालों तक दबा के रखा गया. आज फिल्म के माध्यम से सच्चाई बाहर आयी है. मुंबई का बॉलीवुड आजतक ब्राह्मण को ढोंगी, ठाकुरों को अत्याचारी और बनिया को ठग ही दिखाता रहा है. विधायक ने बताया कि इस लिए वो आज फिल्म देखने संत महात्मा सनातनी धर्म गुरु के साथ आये है

