22 वीं झारखंड राज्य जूनियर एवं सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रांची जिला टीम ओवरऑल चैंपियन
झारखंड राज्य ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में लोहरदगा जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा दिनांक 9 सितंबर से 11 सितंबर तक लोहरदगा जिला के अमृत पैलेस में 22 वीं झारखंड राज्य सब जूनियर एवं जूनियर ताइक्वांडो बालक – बालिका प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से 600 ताइक्वांडो खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रबंधक एवं निर्णायक ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आयोजन समिति में अध्यक्ष के पद पर लोहरदगा जिला के एसपी आर राजकुमार जी थे उनके ही नेतृत्व में पूरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ एवं समापन समारोह में स्वयं उन्होंने अपने हाथों से विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया इस पूरे प्रतियोगिता में रांची जिला के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 215 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा किया। रांची टीम जिला महासचिव मिथिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु लोहरदगा गई हुई थी। टीम में रांची जिला के विभिन्न विद्यालय, ओपन क्लब, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे एवं जेएसएसपीएस के बच्चे शामिल थे।जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय विद्यालय एचईसी के अविनाश राम, कार्मेल स्कूल के अनंत नाग चंदन, शारदा ग्लोबल स्कूल के करमचंद भगत, अमन कुमार, संजय मुंडा, शशि कुमार एवं होटवार स्थित जे एस एस पी एस ताइक्वांडो अकैडमी के प्रशिक्षक रमेश गिरी के साथ सभी टीम के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में रांची जिला संघ की ओर से निर्णायक के रूप में अनुज उरांव, तारा कांत पटेल एवं चंदन कुमार ने भाग लिया। प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के नाम साईं कृष्णा, सचिन यादव, हर्ष कुमार, श्रेय राज, संदीप उरांव, आयरा उरांव, गीता कुमारी, आराध्या कुमारी, श्रृष्टि, सुदेश बेदिया, अशोक उरांव, सुमन टोप्पो, अमन मुंडा, कल्पना कुमारी, संजना कुमारी, सूर्या उरांव, धनमुनी कुमारी, अनिशा कुजूर, जाया कुमारी शाह रजत पदक प्राप्त करने वाले में आदित्य शर्मा, किशन कुमार, माही शंकर एवं कांस्य पदक प्राप्त करने वाले में श्रुति कुमारी, मुस्कान कुमारी शर्मा हैं।