विशाल पाड़िया के अध्यक्ष चुने जाने पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन ने दी बधाई
रांची: झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के सत्र -2025- 27 के प्रांतीय अध्यक्ष के चुनाव मे रांची के युवा विशाल पाड़िया विजयी होकर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष बनने पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए विशाल पाड़िया को बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री संजय सर्राफ और प्रमोद सारस्वत ने विशाल पाड़िया को बधाई देते हुए कहा है कि आपके कुशल नेतृत्व में न केवल मारवाड़ी युवा मंच झारखंड प्रांत मे बल्कि पूरा समाज प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगा।आपका दूरदर्शी मार्गदर्शन संगठन को सामाजिक सेवा, सांस्कृतिक समृद्धि और युवा सशक्तिकरण की दिशा में नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा। हम सबों को पूर्ण विश्वास है कि आपके नेतृत्व में मंच संगठित होकर समाज सेवा के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान देगा और नई प्रेरणाएँ स्थापित करेगा।
बधाई देने वालों में-रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन, ओम प्रकाश अग्रवाल, राजेंद्र केडिया, पवन पोद्दार, पवन शर्मा, किशन साबू, प्रमोद अग्रवाल, मनोज चौधरी, कमलेश संचेती, कौशल राजगढ़िया, अनिल अग्रवाल, सज्जन पाड़िया, बबलू हरित, प्रमोद सारस्वत, अंजय सरावगी, रमण वोडा, विकास अग्रवाल, आदि शामिल है।

