रांची के डीसी छवि रंजन ने हाईकोर्ट में दाखिल किया शपथ पत्र, मामला लीज आबंटन का
रांची। रांची के डीसी छवि रंजन ने सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट में शपथ पत्र दाखिल किया। हाईकोर्ट में सोमवार को चीफ जस्टिस डा. रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत में सीएम हेमंत सोरेन से जुड़े लीज आवंटन मामले में सुनवाई हुई। डीसी द्वारा दिए गए शपथ पत्र में कहा गया है कि उनके खिलाफ कोडरमा से संबंधित एक मामला सुनवाई के लिए लंबित है। यह मामला वर्ष 2015 का है। जिसकी सुनवाई रांची एसीबी कोर्ट में फिलहाल लंबित है। बताते चलें कि पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रांची डीसी से पूछा था कि क्या उनके खिलाफ कोई मामला चल रहा है। जिस पर उनकी ओर से हाईकोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया गया है। दरअसल झारखंड हाईकोर्ट सीएम लीज आवंटन मामले में रांची डीसी की ओर से दाखिल किए गए शपथ पत्र पर सवाल उठाया था। अदालत ने पूछा था कि क्या कोई अभियुक्त किसी मामले में शपथ पत्र दाखिल कर सकता है। नियमानुसार अगर कोई आरोपित है तो वह स्वयं के मामले में शपथ पत्र दाखिल नहीं कर सकता है।