रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा पहुँची कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पतरातु
पतरातू स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पंहुची रामगढ़ की डी सी माधवी मिश्रा। स्कूली बच्चों नेउनके सामने रखा पानी की समस्या।स्कूल प्रबंधन और वार्डन सविता कुमारी सहित पतरातू बीडीओ देवदत्त पाठक एवं अंचलाधिकारी शिव शंकर पांडे तथा बीईओ देव नाथ महतो के साथ कई विषयों पर की चर्चा
स्कूल कैंपस का किया पूर्ण निरीक्षण। हॉस्टल, जिम, क्लासरूम सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा। उन्होंने वार्डन एवं बच्चियों के द्वारा पानी की किल्लत की समस्या से अवगत कराने पर जल्द ही पानी की समस्या दूर करने का आश्वासन भी दिया। साथ ही कई और दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन बालिकाओं की इस विद्यालय में हर सुविधा देने में सक्षम है और मैं उस में पूर्ण सहयोग करुँगी। अपने निरीक्षण के दौरान डीसी माधवी मिश्रा ने हर एक चीज पर बारीकी से विचार विमर्श करते हुए सभी चीजों का जायजा लिया तथा स्कूल के सबसे दो प्रमुख समस्याओं पानी और बिजली कटने पर जनरेटर की समुचित व्यवस्था तथा उपलब्धता पर जोर देते हुए बीडीओ देवदत्त पाठक को दिशा निर्देश दिए कि इन समस्याओं को अविलंब दूर कराया जाए। वैसे भी क्षेत्र में डीसी माधवी मिश्रा के द्वारा शिक्षा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं के बारे में बड़े ही कड़े संदेश जाते रहे हैं। वे शिक्षा तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं से समझौता करना पसंद नहीं करती ऐसा क्षेत्र में चर्चा है

