कांग्रेस की बैठक में दो मंत्री और दो विधायक रहे नदारद, रामेश्वर उरांव, बन्ना गुता, ममता देवी और अंबा प्रसाद ने नहीं की शिरकत

झारखंड के प्रदेश प्रभारी ने संगठनात्मक फेरबदल के दिए संकेत
रांचीः राष्ट्रपति चुनाव को लेकर शनिवार को प्रदेश राज्य स्तरीय समन्वय समिति, सांसद और विधायक तथा जिला संयोजकों की बैठक होटल बीएनआर में हुई। इस बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता विधायक ममता देवी और अंबा प्रसाद ने हिस्सा नहीं लिया। इसकी चर्चा भी जोरों पर रही। प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने संगठनात्मक फेरबदल के भी संकेत दिए। हालांकि प्रदेश प्रभारी ने संगठन को मजबूत करने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। मांडर उपचुनाव में पार्टी की जीत पर नेताओं कार्यकर्ताओं को बधाई दी। कहा कि झारखंड में कांग्रेस विभिन्न मोरचों पर संघर्ष कर रही है ऐसे समय में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि ईडी के माध्यम सोनिया गांधी के मनोबल को गिराने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे में आगे संघर्ष के लिए पार्टी कार्यकर्त्ताओं को तैयार रहना होगा.बैठक में नौ से 14 अगस्त तक सभी जिलों में 75 किलोमीटर लंबी पदयात्रा के आयोजन पर भी चर्चा की गई। ईडी की पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के खिलाफ 21 जुलाई को हिनू स्थित ईडी कार्यालय का राज्यस्तरीय घेराव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जबकि 22 जुलाई को ईडी के खिलाफ सभी जिलों में जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल नेता आलमगीर आलम,मंत्री बादल पत्रलेख,सांसद धीरज प्रसाद साहू, कार्यकारी अध्यक्ष बंधू तिर्की,शाहजादा अनवर, संगठन सशक्तिकरण अभियान के संयोजक सर्वश्री आलोक कुमार दूबे,मदन मोहन शर्मा, जयशंकर पाठक,संजय लाल पासवान,मानस सिन्हा,रामा खलखो, सुल्तान अहमद,अभिलाष साहू, कुमार गौरव सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *