आज से रमजान उल मुबारक का रोज़ा शुरू
कुजू। आज 3 मई से रमजान उल मुबारक का महीना का पहला रोजा के साथ शुरू हो गया है। इस पावन व मुबारक महीने में तमाम मुस्लिम धर्मावलंबियों के लोग लगातार 30 दिनों तक पूरी शिद्दत व परहेजगारी के साथ रोजा रखते हैं। और साथ ही तमाम बूढ़े बच्चे जवान महिला व पुरुष सभी कुरान शरीफ की तिलावत के साथ-साथ पांचों वक्त की नमाज और तराबीह की नमाज भी अदा करते हैं। सुबह फज्र की अजान से पहले सेहरी की जाती हैं, तत्पश्चात फज्र की नमाज अदा की जाती है। फिर दिन भर वक्त वक्त पर नमाज व कुरान की तिलावत करते हुए शाम के वक्त मगरिब की अजान के बाद रोज़ा इफ्तार की जाती है। इस पावन माह के अवसर पर मुस्लिम धर्म के मानने वाले हर घर व परिवार में विशेषकर महिला व छोटे-छोटे बच्चे बच्चियों में खासा उत्साह देखने को मिलता है। जहां छोटे-छोटे बच्चे व बच्चियां सहित घर की महिलाएं पूरी रमजान माह में बड़े ही शौक से रोज़ा रखकर अपने-अपने घरों में कुरान की तिलावत और नमाज की पाबंद हो जाते हैं। तमाम इस्लाम धर्मावलंबियो का मानना है कि अल्लाह ताला ने इसी रमजान उल मुबारक के महीने में ही कुरान शरीफ को नाजिल (आसमान से जमीं पर उतारा गया है) किया है। इस कारण रमजान के इस पूरे महीने को पावन व रहमतों का महीना माना जाता है।

