कांग्रेस की सदस्यता अभियान पर बोले राजेश ठाकुर,कहा-22 वर्षों में पहली बार ऐतिहासिक सफलता मिली है
–मात्र छह महीने में हमने साढ़े सात लाख लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता का फार्म लिया, 2,21844 लोगों को डिजिटल माध्यम से जोड़ा गया
रांची : प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखण्ड अलग राज्य बनने के 22 वर्षों में पहली बार कांग्रेस ने सदस्यता अभियान में ऐतिहासिक सफलता पाई है. मात्र छह महीने में ही साढ़े सात लाख लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता फार्म लिया है. साथ ही 2,21844 लोगों को डिजिटल माध्यम से जोड़ा गया है. वे मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में प्रदेश कांग्रेस ने जो कार्यक्रम चलाया है,वह सफलतापूर्ण रहा है.इसमें सभी लोगों का साथ मिला है.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी,राहुल गाँधी और केसी बेनुगोपाल के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस ने बूथ स्तर और पंचायत पर पहुँचने का काम किया है. अखिल भारतीय कांग्रेस ने ऐसे-ऐसे कार्यक्रम दिए जिससे सीधे जनता से मुखातिब होने का मौका मिला.इस दौरान कार्यकर्ताओं को भावनाओं को समझा. उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर काफी सफल रहा. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता राज्य के विकास और भविष्य को लेकर चिंता किया.कई बातों पर चर्चा हुई.हमने पुरे प्रदेश में बेहतर ढंग से कार्यक्रम चलाने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभारी को पूरे राज्य का दौरा करना था.समाज के सभी वर्गों के साथ संवाद करना था.लेकिन पंचायत चुनाव होने के कारण कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा है.
राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस का सदस्यता अभियान काफी सफल रहा है. झारखण्ड बनाने के बाद करीब 22 वर्षों में हमने ऐतिहासिक सफलता पाई है. साढ़े सात लाख सदस्यता की फार्म आ गई है. और और भी लोगों का आना है. 2,21844 डिजिटल के माध्यम से लोग जुड़े हैं. हमलोगों ने सदस्यता अभियान को युद्धस्तर पर चलाया.जिसका परिणाम हमलोगों को मिला है. मात्र छह महीने में झारखण्ड कांग्रेस ने इस लक्ष्य को पाने का काम किया है.प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक बंधु तिर्की, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद,राकेश सिन्हा मौजूद थे.

