राजीव अरुण एक्का को गृह सचिव के पद से हटाकर पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया
रांची: झारखंड सरकार ने गृह सचिव राजीव अरुण एक्का को उनके पद से हटा दिया है अब उन्हें पंचायती राज विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है गौरतलब है कि बाबूलाल मरांडी के आरोपों के बाद झारखंड सरकार ने यह फैसला लिया है.
आपको बताते चलें के भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने गृह, आपदा प्रबंधन, कारा के सचिव राजीव अरूण एक्का को तत्काल हटाए जाने की मांग राज्य सरकार से की है. पार्टी कार्यालय में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने एक फुटेज जारी करते हुए कहा कि पिछले दिनों ईडी की रडार पर आए दलाल विशाल चौधरी के कार्यालय में बैठकर सीएम के प्रधान सचिव और गृह जैसे महत्वपूर्ण विभाग के सचिव सरकारी फाइल डील कर रहे हैं.चौधरी के कार्यालय की कोई महिला स्टाफ उनके पास खडी़ होकर फाइल दिखा रही. इस दौरान विशाल की आवाज गूंज रही है जिसमें पैसे आने नहीं की बात सुनाई दे रही है. इतने महत्वपूर्ण पदाधिकारी का एक दलाल के कार्यालय में बैठकर सरकारी फाइलों की डील करना शर्मनाक है. बाबूलाल ने सीएम को तत्काल अपने प्रधान सचिव को हटाने, उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने तथा गिरफ्तार किए जाने की मांग की.