बारिश ने राजधानी रांची में मचाई आफत, कहीं पेड़ गिरे, तो कई मुहल्लों में घुसा पानी
रांचीः राजधानी रांची में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने आफत मचा दी है। कहीं पेड़ गिरा गिरा, तो कई मुहल्लों में पानी घुस गया है। शुक्रवार को टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के राँची पुरुलिया रोड में सरला बिरला के पास एक ट्रैवलर बस पर पेड़ गिरा। लेकिन किसी के हताहत की सूचना नहीं है। राजधानी रांची के कोकर भाभा नगर, इंद्रपुरी, साकेत नगर, न्यू साकेत नगर, पिस्का मोड़, हिनू शुक्ला कालोनी, चुटिया समेत अन्य इलाकों में भारी जल जमाव हो गया है. सड़कों पर बारिश का पानी ही नहीं कई जगहों पर नाली का पानी भी भर गया है. मेन रोड के महात्मा गांधी सड़क के डेली मार्केट, किशोरगंज, रातू रोड, डोरंडा के एजी मोड़, मेकान चौक समेत अन्य जगहों पर नाली का पानी बह रहा है. पूरे मेन रोड समेत अन्य जगहों पर बारिश की पानी सड़कों पर चलनेवाले लोगों को भी परेशान कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार 12 अगस्त को थोड़ा कमजोर होने की उम्मीद है. इसके बाद एक और विक्षोभ बन रहा है. आनेवाले पांचों दिन झारखंड के लिए बेहतर रहेंगे. मॉनसून सक्रिय रहेगा. 13 अगस्त से एक बार नया सिस्टम बना रहा है. इस कारण पूरे राज्य में बारिश होगी. झारखंड में तेज हवाओं का झोंका भी चल सकता है. इसकी गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे हो सकती है. 13 और 14 अगस्त को दक्षिणी मध्य भागों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. जो सिस्टम बन रहा है वह नार्थ-ईस्ट की ओर दिशा में है. 13 अगस्त को राज्य के मध्य (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) और दक्षिणी (पूर्वी सिंहभूम, प सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसांवा) में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 14 अगस्त को पलामू प्रमंडल और मध्य भागों में भारी बारिश हो सकती है.