रघुवर दास ने उड़ीसा के राज्यपाल पद की शपथ ली
ओडिशा: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को ओडिशा के राज्यपाल पद की शपथ ली। ओडिशा उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस डॉ जस्टिस विद्युत रंजन षाड़ंगी ने उन्हें पद व गोपनियता की शपथ दिलाई। राजभवन में रघुबर दास का सूबे के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने स्वागत किया। इससे पहले रघुवर दास मंगलवार को ओडिशा पहुंचे। जहां उन्होंने पुरी धाम में जगन्नाथ स्वामी का दर्शन पूजन किया। उन्होंने महाप्रभु से सभी के कल्याण की कामना की। इसके बाद मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं से मुलाकात की। ओडिशा राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड बोकारो के विधायक विरंची नारायण, संजय जायसवाल,झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर डॉ दिनेश उरांव, गंगोत्री कुजूर आदि शामिल हुए।

