पूर्णिया की दो सगी बहनें साध्वी बनने की बात कहकर घर से हुई गायब
नीरज कुमार झा
पूर्णिया। सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग सत्संग मन्दिर टोला निवासी दो सगी बहन साध्वी बनने की बात कह कर घर से दो दिन पहले चानक गायब हो गई है। परिजनों के द्वारा तमाम रिश्तेदार और आसपास के इलाकों में ढूंढने का प्रयास किया । लेकिन कहीं दोनों बहनों का सुराग नहीं लगा है। इस मामले को लेकर सदर थाना की पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर दोनों बहन को खोजने का प्रयास तेज कर दिया है।
बताया जाता है कि दोनों दोनों बहन की शादी खगड़िया और कुर्सेला में अलग-अलग जगहों पर हुई थी। जिनमें से बड़ी बहन को तीन बच्चे और छोटी बहन को एक छह माह का बच्चा है । दोनों अपने पति के पास अक्सर घरेलू विवाद होने की वजह से नहीं रहती थी। माता पिता के पास से गायब होने से पहले दोनों बहनें दो पन्ने का एक नोट छोड़ कर घर से अचानक गायब हो गई है। बताया जाता है कि पन्ना में लिखा हुआ है कि उन लोगों को गृहस्थ जीवन में कोई आस्था नहीं है । दोनो बहन अब साध्वी बनना चाहती है। अपनी स्वेच्छा से घर छोड़ कर जा रही है। दोनों बहन के अचानक गायब होने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर खोजबीन कर रही है। वार्ड नंबर 37 के वार्ड पार्षद राजीव कुमार उर्फ पप्पू पासवान ने बताया कि दोनों सगी बहनों के गायब होने को लेकर परिजनों से जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि अक्सर ससुराल पक्ष से दोनों बहनों का झगड़ा होता था । कई बार स्थानीय स्तर पर ससुराल पक्ष से पंचायती करने का प्रयास किया गया था। लेकिन बात नहीं बनने पर दोनों बहने अपने माता-पिता के साथ ही गुलाब बाग सत्संग मन्दिर के पास रहती थी। एक बहन अपने बच्चे को साथ लेकर गई है दूसरे ने पति को भी पत्र में संबोधित करते हुए लिखा है कि वह उनसे काफी प्यार करती है। लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों की वजह से वह उनके साथ नहीं रह पाई । और वह आगे एक सुंदर लड़की देख कर शादी कर ले। इस संदर्भ में सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दो बहनों की गुमशुदगी को लेकर लिखित आवेदन मिला है । मामला दर्ज कर पुलिस की टीम के द्वारा अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो अलग-अलग पन्ना का नोट दोनों बहने घर में छोड़कर गई है। जिसमें अध्यात्म की ओर जाने के समेत अन्य बिंदुओं का जिक्र है।