खूंटी में सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनों को किया गया जागरूक
खूंटी : उपायुक्त के निर्देश पर जिले में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विदित हो कि नगर क्षेत्र में ट्रैफिक लाइट का अधिष्ठापन किया गया है एवं ऊपर चौक क्षेत्र को नो पार्किंग जोन घोषित किया गया है। कई दुकान के बाहर सड़कों में खड़े वाहनों को फाइन किया गया। लोगों का आवागमन सुलभ हो सके तथा यातायात नियमों का पालन हो इसे दृष्टिगत रखते हुए विशेष अभियान चलाया गया। मौके पर ऊपर चौक, नीचे चौक, बाजार क्षेत्र में जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक तथा रोड़ इंजिनीरिंग एनालिस्ट उपस्थित थे।
इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाए तो सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है। इस दौरान बताया गया कि आप कभी भी वाहन चलाते समय अपने तथा दूसरों का भी ध्यान रखे। सड़क सुरक्षा सभी के लिए महत्वपूर्ण है कभी भी वाहन का परिचालन सही उम्र में करें अथवा आवश्यकता पड़ने पर अपने परिवार जनों की सहायता प्राप्त करें, जिससे सड़क दुर्घटना में भी कमी लाई जा सकती हैं और नियमों का भी पालन किया जा सकता है।