राज्य में भ्रष्ट नौकरशाहों का संरक्षक कौन,जनता जानना चाहती है:दीपक प्रकाश

रांची:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला। श्री प्रकाश प्रवर्तन निदेशालय द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम की गिरफ्तारी के बाद बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के संरक्षण में राज्य भ्रष्टाचार में आकंठ डूब चुका है। बिचौलिए और भ्रष्टाचारी दिन रात फल फूल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सभी विभागों में रोज नए नए लूट के कारनामे उजागर हो रहे ,जनता उसकी कल्पना भी नहीं कर सकती।

श्री प्रकाश ने कहा कि ईडी की कारवाई के पहले आखिर क्या कारण रहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचारियों पर एफ आई आर दर्ज करने,दंडात्मक कार्रवाई करने जैसे फाइलों पर कुंडली मारकर बैठी रही।

उन्होंने कहा कि केवल वीरेंद्र राम ही नही बल्कि पथ निर्माण विभाग,रांची नगर निगम,राज्य आवास बोर्ड,विधानसभा और हाईकोर्ट बिल्डिंग निर्माण में भ्रष्टाचार के संगीन आरोपों से घिरे अभियंताओं पर एसीबी की अनुशंसा के बावजूद मुकदमे दर्ज क्यों नहीं हुए,कारवाई क्यों नहीं हुई?

उन्होंने कहा कि राज्य के वरिष्ठ मंत्री तो ऐसे भ्रष्ट अभियंता को बॉडी गार्ड उपलब्ध कराने केलिए पत्र से अनुशंसा भी कर चुके हैं।इससे स्पष्ट है कि अपराधियों,भ्रष्टाचारियों को राज्य सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। भाजपा राज्य संपोषित भ्रष्टाचार का आरोप कई बार लगा चुकी है। पार्टी लगातार इसके खिलाफ आंदोलन भी कर रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य ईडी की कारवाई के बाद एक वरिष्ठ आइएएस अधिकारी पर कारवाई हो रही लेकिन अभियंताओं की तरह कई वरिष्ठ अधिकारी,नौकरशाहों पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों की फाइल सत्ता के शीर्ष स्तर पर कारवाई की बाट जोह रहा।

उन्होंने कहा कि ईडी की कारवाई में कई नाम जब्त दस्तावेजों में उजागर हो रहे हैं। ऐसे लोगों से भी गंभीरता पूर्वक पूछताछ होनी चाहिए चाहे उसमे कोई नौकरशाह हो,दलाल बिचौलिया हो या फिर कोई राजनीतिज्ञ ।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने,उन्हे संरक्षण देने वाले दोनो बराबर के दोषी हैं। इसलिए किसी को भी बक्शा नही जाना चाहिए,कारवाई होनी चाहिए। राज्य की जनता दूध का दूध और पानी का पानी देखना चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *