बिहार के शहरों में होता प्रॉपर्टी का सर्वे, मकान-दुकान सहित एक-एक परिसर का आंकड़ा होगा एकत्र

रांचीः बिहार सरकार अब प्रापर्टी का सर्वे कराएगी। इसके तहत घर-घर जाकर सरकारी कर्मचारी हर मकान, दुकान, शापिंग काम्‍पलेक्‍स और अन्‍य परिसरों का डाटा जुटाएगी। इसे जीआइएस से मैप किया जाएगा। इसके बाद सरकार एक क्लिक पर किसी भी संपत्ति के मालिकाना हक और उसके स्‍वरूप की जानकारी हासिल कर सकेगी। यह सर्वे राज्‍य के सभी छोटे-बड़े शहरों में कराया जाना है। ऐसे शहरों की सूची बनाई गई है। पहले से चयनित 99 शहरों के अतिरिक्‍त 62 नए शहरों में प्रोपर्टी का सर्वे होगा। । नगर विकास एवं आवास विभाग ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए एजेंसी की तलाश की जा रही है। विभाग ने इच्छुक एजेंसियों से 21 सितंबर तक प्रस्ताव मांगा है। इससे पहले आठ सितंबर को विभाग में प्री-बिड मीटिंग होगी। इसके पहले, पिछले माह विभाग के द्वारा पटना समेत 99 शहरों के जीआइएस मैपिंग व प्रोपर्टी सर्वे को लेकर भी निविदा निकाली गई थी। विभाग के अनुसार, 62 शहरों की जीआइएस मैपिंग व प्रॉपर्टी सर्वे का काम 11 समूह बना कर किया जायेगा। हर समूह में चार से सात शहर रखे गये हैं। इच्छुक एजेंसियां सभी ग्रुप के लिए आवेदन कर सकेंगी, लेकिन एक एजेंसी को अधिकतम तीन ग्रुप का ही काम मिलेगा।

इन शहरी निकायों में होगा प्रोपर्टी सर्वे
कटोरिया, बौंसी, हरनौत, सरमेरा, रहुई, चंडी, अस्थावां, परवलपुर, गिरियक, एकगंरसराय, नालंदा, पावापुरी, पालीगंज, गढऩी, चौसा, ब्रह्मपुर, इटाढ़ी, हाटा, कुदरा, रामगढ़, चेनारी, दिनारा, काराकाट, रोहतास, मुरौल, सकरा, बरूराज, मीनापुर, तुर्की, कुढऩी, सरैया, माधोपुर सुस्ता, लौरिया, मच्छरगांवा, जंदाहा, गोरौल, पातेपुर, तारापुर, संग्रामपुर, असरगंज, सूर्यगढ़ा, चेवारा, शेखोपुरसराय, अलौली, परबत्ता, मानसी, बेलदौर, वजीरगंज, फतेहपुर, डोभी, इमामगंज, खिजरसराय, बारूण, देव, रजौली, घोसी, काको, कुर्था, मशरख, मांझी, कोपा, हथुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *