नालंदा में शराब माफिया और शराबी सहित 84 धराए

नालंदा: बिहार के नालंदा में शराब माफिय़ा और शराबी सहित 84 लोगों को उत्पाद विभाग नें धर दबोचा है। इसमें 26 शराब माफिया शामिल हैं। उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर जिले में विशेष अभियान चला कर कार्रवाई की गई. इसका उद्देश्य बिहार को नशा मुक्त बनाना है. इस मौके पर उत्पाद अधीक्षक ने मुख्यालय बिहार शरीफ, हिलसा और राजगीर अनुमंडल में टीम बनाकर देवीसराय मघड़ासराय, बेलदरिया, सुल्तानपुर, अंधना, कखड़िया, अस्थावां, विंद, कतराही, दीपनगर ,चकदिलावर , थरथरी, राजगीर, विस्थापित नगर समेत अन्य जगहों पर सघन छापेमारी की गई। बताते चलें कि शराबबंदी के बाद भी अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में शराब की खपत ज्यादा हो रही है. ये बात राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2020 की रिपोर्ट में कही गई है. इसके अनुसार, ड्राई स्टेट होने के बावजूद बिहार में महाराष्ट्र से ज्यादा लोग शराब पी रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार बिहार में 15.5 प्रतिशत पुरुष शराब का सेवन करते है. महाराष्ट्र में शराब प्रतिबंधित नहीं है लेकिन शराब पीने वाले पुरुषों की तादाद 13.9 फीसद ही है. अगर शहर और गांव के परिप्रेक्ष्य में देखें तो बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में 15.8 प्रतिशत और शहरी इलाकों में 14 प्रतिशत लोग शराब पीते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *