कारगिल विजय दिवस पर एसएसबी हेडक्वार्टर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फारबिसगंज:कारगिल विजय दिवस के मौके पर एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा हेडक्वार्टर में स्कूली बच्चों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सेनानायक सुरेन्द्र कुमार विक्रम, राजद ज़िलाध्यक्ष मनीष यादव, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव ई आयुष अग्रवाल, आरबी पब्लिक स्कूल के निदेशक अजय अग्रवाल, प्राचार्य रश्मि अग्रवाल, शिशु भारती स्कूल के निदेशक कुणाल केडिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम में ऑपरेशन विजय में वीरगति को प्राप्त करने वाले तमाम जवानों को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई।शुरुआत में आर बी पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी गयी। उसके उपरांत दोनों स्कूल के बच्चों के द्वारा राष्ट्रप्रेम एवं देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दी गयी।
कार्यक्रम में एसएसबी के द्वारा स्वान दस्ता की मदद से कई करतूत भी दिखाए गए।
मौके पर सेनानायक श्री विक्रम के द्वारा खुद से उपस्थित सभी को बॉर्डर पर प्रयोग में लाए जा रहे आधुनिक हथियार के बारे में प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी दी।
सम्बोधन में सेनानायक सुरेन्द्र विक्रम ने कहा कि जब भी जहां भी हमारी ज़रूरत होगी, हम सभी के लिए खड़े नज़र आएँगे। उन्होंने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र ही हमारा परिवार है और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए जो प्रण उन्होंने वर्दी पहनने से पूर्व ली थी, उसको वह व उनकी टीम ईमानदारी से मरते दम तक निभाएगी। मौक़े पर राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि जितनी ज़िम्मेदारी एसएसबी की है उतनी ही ज़िम्मेदारी हम सभी की भी है। समाज हर स्तम्भों को मज़बूत करके बनता है और मज़बूती से एक सूत्र में सकारात्मक दिशा में काम करके जो सुखद अनुभूति होती है, वह अतुलनीय है। ई. आयुष अग्रवाल ने विशेष रूप से शहीद विक्रम बतरा, शहीद सौरभ कालिया को याद करते हुए कहा कि उस ख़ून को कोई कभी शांत नहीं कर सकता जो खून भारत माँ की छाती पर दुश्मन के चिन्ह को देखकर बारूद में बदल जाता हो। उन्होंने कहा कि उस नश को कोई तनने से रोक नहीं सकता जो नश तिरंगा को देखकर फटने के लिए भी तैयार हो जाए।
मौक़े पर सहायक सेनायक दीपक साही, रौमेश कुमार, एसआई निशा कुमारी, कोमल गोयल, मीता चैनवाला, एकता गोयल, रजनी जायसवाल, मारवाड़ी युवा मंच के दिलीप गौतम, प्रतीक बाहेती, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष शैलेश बैद, नितिन अग्रवाल व बड़ी संख्या में स्कूलों बच्चे व अभिभावक मौके पर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *