जेएसओयू प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट लॉन्च करेगा : प्रो. टीएन साहू
रांची: झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय रांची में जल्द ही प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट लॉन्च करेगा। इस संबंद्ध में बुधवार को रांची प्रेस क्लब में एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जेएसओयू के कुलपति प्रो. त्रिवेणी साहू, अंतर्राष्ट्रीय आभासी शिक्षा परिषद् के फाउंडर डॉ. शबाब आलम ने संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए विश्वविद्यालय के नव संचालित पाठ्यक्रम विषयों पूर्व विश्वविद्यालय प्रमाण पत्र यानी प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट कोर्स (दसवीं/ बारहवीं / अन्य पारंपरिक व कौशल योजना पर बात की। विश्वविद्यालय के वीसी प्रो. टीएन साहू ने बताया कि विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा को समर्पित है। अंतर्राष्ट्रीय आभासी शिक्षा परिषद् के फाउंडर शबाब आलम ने कहा की अंतर्राष्ट्रीय आभासी शिक्षा परिषद देश में ही नहीं बल्कि कई अन्य देशों में भी दूरस्थ शिक्षा व ऑनलाइन शिक्षा पद्धति को बढ़ावा दे रहा है। कोरोना के संकट काल के बाद पूरे देश व संसार को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आईसीवीई विशेष प्रकार से कार्य कर रहा है। साथ ही शिक्षा से वंचित अभ्यर्थियों को खासतौर पर एससी/एसटी/ओबीसी/आदिवासी समुदाय पर विशेष ध्यान दे रहा है, ताकि विकासशील देशों जैसे नेपाल, भूटान, बंगला देश, श्रीलंका आदि देशों को वर्चुअल शिक्षा पद्धति मजबूत कर सके।
झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय राज्य का एकमात्र दूरस्थ शिक्षा को समर्पित विश्वविद्यालय है, जो कि नए-नए प्रोफेशनल कोर्सेज को संचालित कर रहा है। ताकि राज्य में शिक्षा स्तर व युवाओं में निहित हुनर को प्रोत्साहित कर रोजगार / स्वरोजगार और व्यावसायिक शिक्षा पद्धति का राज्य में सरलता व सुगमता पूर्वक प्रचार प्रसार को सकारत्मक पहल की जा सके।
प्री यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश हेतु योग्यता 10वीं पास अथवा 16 वर्ष आयु होनी चाहिए।जबकि दसवीं के लिए नवमी पास अथवा 14 वर्ष आयु है। क्योंकि उक्त कोर्स वर्चुअल शिक्षा पद्धति पर आधारित है। उक्त पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु छात्र-छात्राएं भी मान्य है, जिन्होंने इस साल किसी अन्य बोर्ड में परीक्षाएं दी तथा अनुत्तीर्ण हुए इस प्रकार छात्र व छात्राओं को अपना साल बचाने का अवसर मिलेगा ।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत देश का कोई भी छात्र देश के किसी भी राज्य में प्रवेश के लिए स्वतंत्र होता है। इसलिए देश के सभी राज्यों व पड़ोसी राज्यों के छात्र भी वर्चुअल शिक्षा पद्धति का लाभ उठा सकते हैं।
प्रेस वार्ता में जेएसओयू के रजिस्ट्रार प्रो जी के सिंह, फाइनेंस ऑफिसर डॉ अरुण मंडल, कोऑर्डिनेटर डॉ प्रेम सागर केशरी, विकास मौर्या, डॉ मनोज अगरिया आईसीवीई के कंट्री हेड एल मुथुवेलराज राजसेकर, वाइस प्रेसिडेंट अजय साहू, जेनरल सेक्रेट्री आचार्य महेंद्र पारीक और सेक्रेट्री नवनीत त्यागी आदि मौजूद रहे।