प्रधानमंत्री 11अक्टूबर को करेंगे महाकाल लोक का लोकार्पण
11अक्टूबर भारत के सांस्कृतिक पुनर्स्थापना का होगा स्वर्णिम दिन,यह जानकारी भाजपा के प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ने दी।श्री सहाय ने बताया कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सांस्कृतिक पुनर्स्थापना का काल चल रहा। लगातार इस दिशा में ऐतिहासिक प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में एक और ऐतिहासिक कार्य 11अक्टूबर को प्रधानमंत्री जी के द्वारा 12ज्योतिर्लिंगों में एक भगवान महाकाल के भव्य गलियारे ,* महाकाल लोक * का निर्माण कराया गया है जिसे प्रधानमंत्री जी शाम 5.30बजे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
कहा कि इसके पूर्व प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ,केदारनाथ धाम का कायाकल्प,चार धाम यात्रा को विश्वस्तरीय बनाना,करतारपुर कोरिडोर का निर्माण बुद्ध सर्किट,जैन सर्किट के निर्माण जैसे कार्य किए जा चुके हैं।

