प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8 वर्ष गौरवशाली: आदित्य साहू

रांची : भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परिवर्तनकारी नेतृत्व में, “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के दृष्टिकोण को साकार करने की आकांक्षा को प्रभावी और सुनियोजित तरीके से पूरा किया है।
2014 में, भारत के लोगों ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा और एनडीए में अपना विश्वास व्यक्त किया। 30 वर्षों के बाद भारत के लोगों ने किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत देकर अपना आशीर्वाद दिया। 2019 में श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार और भी बड़े जनादेश के साथ सरकार में लौटी और भाजपा की सीटों की संख्या 282 से बढ़कर 303 हो गई। किसी प्रधानमंत्री का अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद, उन्हीं के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली सरकार की वापसी होना करीब 6 दशकों के बाद हुआ है।

श्री साहू ने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदभार ग्रहण किया, तो उन्हें पहले दिन से ही भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। 2014 का चुनावी जनादेश यूपीए सरकार के पॉलिसी पैरालिसिस, भ्रष्टाचार, और जबरदस्त वंशवादी राजनीति के बाद था। यूपीए के घोर कुशासन के कारण, भारत के लोग लोकतंत्र और सरकारों के काम करने की क्षमता में विश्वास खो रहे थे। श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को मिले विशाल जनादेश ने हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोगों के विश्वास को फिर से जगाया है। इसने देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि अगर एक निर्णायक, समावेशी और संवेदनशील नेतृत्व हो तो जनता की आकांक्षाओं को पूरा किया जा सकता है।

135 करोड़ भारतीयों के सामर्थ्य और कौशल से संचालित और सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास के मंत्र पर चलने वाली पूरी सरकार ने गरीबी दूर करने और देश को समृद्ध बनाने के उद्देश्य से कई पहल की है मोदी सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के मंत्र के अनुरूप काम कर रही है जिसका अर्थ है समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा करना।

श्री नरेंद्र मोदी ने दिखाया है कि एक कुशल नेतृत्व को क्या होता है लाल किले की प्राचीर से उन्होंने स्वच्छता और शौचालय निर्माण जैसे विषयों पर बात की जिसके बारे में पिछली सरकारों सोचती रह तक नहीं थी पूर्ण स्वच्छता कवरेज सुनिश्चित करके उन्होंने महात्मा गांधी के सपने को पूरा भी किया है स्वच्छता के क्षेत्र में भारत की प्रगति के साथ कई अन्य सफलताएं प्राप्त हुई जैसे इससे गरीबी के खिलाफ लड़ाई मजबूत हुई स्वास्थ्य मानकों में सुधार हुआ और इससे पर्यटन के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिला

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नीतियों में दृढ़ विश्वास दिखाते हुए मध्यम वर्ग के कई लोगों ने अपनी एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी और वरिष्ठ नागरिकों ने अपनी रेलवे रिया ऐसे छोड़ दिया कि यह लाभ गरीबों को मिल सके कई दशकों तक भारत पर शासन करने वालों के भ्रष्टाचार के कारण ऐसी संस्कृति पहले देखी नहीं गई थी

गरीबों को आश्रित बनाए रखने के बजाय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे संस्कृति लाए हैं जो आप निर्भरता गरिमा और उद्यमिता को बढ़ावा देती है इसे मेक इन इंडिया की सफलता इज ऑफ डूइंग बिजनेस के प्रगति नीतिगत सुधारों और पीएलआई की योजनाओं की सफलता में देखा जा सकता है स्टार्टअप इकोसिस्टम में भारत की सफलता दर्शाती है कि कैसे भारत की युवाओं ने इस क्षेत्र में आगे बढ़कर अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया हैयह दर्शाता है कि सही मार्गदर्शन में हमारे युवाओं के लिए कुछ भी संभव नहीं है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का हाथ निर्भर भारत का आह्वान केवल सरकारी नीतियों तक ही सीमित नहीं है यह 135 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना को दर्शाता है जो भारत को एक आर्थिक महाशक्ति बनता हुआ देखना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने महिला सशक्तिकरण के एक नए युग की शुरुआत की है उज्जवल आज ऐसी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे जन आंदोलन और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत महिलाओं के नाम पर गरीबों को आवास प्रदान करने के प्रति फिर फैसलों ने महिलाओं को सही मायने में सशक्त बनाया है

कुल भारतीयों में से लगभग 2/3 कृषि पर निर्भर हैं लेकिन जिन लोगों ने दर्शकों तक देश पर शासन किया उन्होंने केवल कुछ बड़े किसानों पर ही ध्यान केंद्रित किया प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ही है जो छोटे किसानों के तारणहार बनकर उभरे हैं पीएम किसान योजना ने किसानों के वित्तीय बोझ को कम किया है जबकि सिंचाई में सुधार और नीम कुटिया यूरिया उपलब्ध कराने के प्रयासों से किसानों को काफी मदद मिली है।मृदा स्वास्थ्य में सुधार के पीएम के दृष्टिकोण का कृषि उत्पादकता पर सीधा प्रभाव पड़ा है मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) देने जैसे निर्णयों के मात्स्यिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम मिले हैं

इतिहास प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दया और करुणा के प्रतीक के रूप में याद रखेगा ऐसा इसलिए है क्योंकि आयुष्मण भारत पीएमजय के कारण लाखों भारतीयों को उच्च गुणवत्ता वाली और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं पीएम बीजेपी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना ने सस्ती दवाएं सुनिश्चित की है जिससे गरीबों मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग के लिए बड़ी बचत हुई है स्टेंट और घुटना प्रत्यारोपण की कम कीमतों ने अनगिनत भारतीयों को नया जीवन दिया है।

मोदी सरकार के अंतर्गत ही भारत को 30 साल बाद नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति मिली है इस नीति का फोकस परिवार से हटकर परिणामों की ओर है इस नीति की सुंदरता बड़े पैमाने पर परामर्श प्रक्रिया में निहित है जो पहले कभी नहीं देखा गया था इसलिए इसी के साथ भारत शिक्षा नवाचार और अनुसंधान का केंद्र बनने के लिए पूरी तरह तैयार है स्थानीय भाषाओं में शिक्षा की अनुमति देने और मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों की संख्या में वृद्धि ने असंछे आकांक्षाओं को पंख दिए हैं।

श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे चिरस्थाई विरासतों में से एक यह है कि जिस तरह से प्रौद्योगिकी को सरकार के हर क्षेत्र में एकत्रित किया गया है उससे लोगों को बुनियादी समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान प्राप्त करने में मदद मिलती है यह एवं जन धन आधार मोबाइल ट्रिनिटी और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर डीपीटी ने बिना किसी बिचौलिए के करोड़ों लोगों तक लाभ पहुंचाया है।

श्री साहू ने कहा कि पिछली सरकारों के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक यह थी कि प्रशासनिक कार्य साइलोस में होते थे शासन में इन फाइलों को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विशेष प्रयास किए हैं इसका एक प्रमुख उदाहरण पीएम गति शक्ति पहल है जिसमें अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे के सपने को साकार करने के लिए प्रमुख आर्थिक मंत्रालय को एक साथ लाया गया है।इसके अलावा प्रगति जैसी पहल जिसकी निगरानी सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा की जाती है यह लालफीताशाही और जड़ता को तोड़ने के नए तरीके हैं।

श्री साहू ने कहा कि क्षेत्रीय असंतुलन दशकों से हमारे देश के विकास पद के लिए अभिशाप रहा है इसे खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपना कार्यकाल समर्पित कर दिया है पहली बार आकांक्षी जिलों की अवधारणा को पेश किया गया था जिसमें हाशिए पर छोड़े गए क्षेत्रों पर विस्तृत ध्यान दिया गया अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राष्ट्रगान सी ब्लॉक की ओर देख रहा है।पूर्वोत्तर जो पहले हिंसा और नाकेबंदी के लिए जाना जाता था अब रिकॉर्ड विकास के लिए जाना जाता है स्वयं प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों द्वारा इस क्षेत्र के दौरे की संख्या अब तक के उच्चतम स्तर पर है इस साल के केंद्रीय बजट में सीमावर्ती क्षेत्रों और वहां के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया गया भारत के तटीय क्षेत्रों पर भी समान रूप से ध्यान दिया गया है।

श्री साहू ने कहा कि जिस समाज को अपनी जड़ों पर गर्व नहीं है वह कभी भी समृद्ध नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बार-बार इस बात पर प्रकाश डाला है कि भारत की ताकत हमारी विविधता, हमारे जीवंत विश्वास भाषाएं संस्कृतियां और रीति रिवाज है। कई पुरावशेषों और कलाकृतियों को घर लौटते हुए देखना खुशी की बात है, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास दिलचस्पी ली है। कई सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्थानों को फिर से जीवंत किया गया है जो अधिक तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को आकर्षित करेगा। यह भारतीय संस्कृति में देशवासियों की दिलचस्पी बढ़ाएगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा। इसका एक प्रमुख उदाहरण काशी विश्वनाथ कॉरिडोर है। संयुक्त राष्ट्र में तमिल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्द विभिन्न भारतीय भाषाओं के प्रति उनके स्नेह को दर्शाते हैं।

श्री साहू ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में भारत ने पर्यावरण को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी शुरू कर दी है। भारत का वन क्षेत्र बढ़ रहा है और इसी तरह शेरों, बाघों, गैंडों और तेंदुओं की आबादी भी संरक्षित हुई है।

श्री साहू ने कहा कि इंटरनेशनल सोलर अलायन्स और कोएलिशन फॉर डिजास्टर रेसिलिएन्ट इन्फ्राट्रक्चर की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास हमारे ग्रह को स्वच्छ और हरा भरा बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता दर्शाते हैं। शुद्ध – शून्य उत्सर्जन पर COP-26 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धताओं ने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी बहुत सराहना हुई। भारत ने दिखाया है कि पर्यावरण, सशक्तिकरण और आर्थिक विकास एक साथ चल सकते हैं।

श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘इंडिया फर्स्ट’ विदेश नीति के अभूतपूर्व परिणाम सामने आए हैं। इसके परिणाम स्वरूप अधिक निवेश और लोगों से लोगों के बीच संबंध मजबूत हुए हैं। उन्होंने प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को फिर से परिभाषित किया है और उन्हें भारत के बाहरी संबंधों का अभिन्न स्तम्भ बनाया है।

श्री साहू ने कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को मिली ऐतिहासिक जीत से एक बार फिर साबित हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की जनता की अगाध व अटूट आस्था है | उनकी नीति, नियत एवं कार्यो पर जनता को पूर्ण विस्वास है और इस विस्वास को विपक्ष का कोई झूठा दुष्प्रचार तोड़ नहीं सकता | प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण और राष्ट प्रथम की नीति तथा ” सबका साथ, सबका विकास का मूल्य मंत्र, विपक्ष की नकारात्मक राजनीति पर भारी है | यह नतीजे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को प्रो पुर प्रो ऐक्टिव और रेस्पॉन्सिव गवर्नेन्स पर जनता के विस्वास की मुहर है।

श्री साहू ने पेट्रोल डीजल में हुए कम दर के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि केंद्र सरकार गांव,गरीब,किसान को समर्पित सरकार है। जनता की पीड़ा को महसूस करने वाली सरकार है।
उन्होंने कहा कि छः महीनों में दो बार पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाकर केंद्र सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत दी है।
श्री साहू ने कहा कि बीते नवंबर में पेट्रोल पर 5रुपये और आज 9.50 रुपये उत्पाद शुल्क में कमी की गई जबकि डीजल में पिछली बार नवंबर में 10रुपये और आज 7रुपये की कमी की गई।
श्री साहू ने कहा कि गैस सिलिंडर में 200 रुपये सब्सिडी घोषित की गई ।
श्री साहू ने कहा कि राज्य की सरकार संवेदना विहीन सरकार है। जनता की समस्यायों और परेशानियों से राज्य सरकार को कुछ भी लेना देना नही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को वैट घटाने की अविलंब पहल करनी चाहिये।
प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक एवं मीडिया सह प्रभारी अशोक बड़ाईक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *