फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में जन सहभागिता जरूरी: भोर सिंह यादव

लातेहार: उपायुक्त भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत MDA-IDA-2023 के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में केयर इंडिया के डीपीओ श्री संजय कुमार गुप्ता द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि फाइलेरिया विलोपन लक्ष्य की प्राप्ति हेतु लातेहार जिला अंतर्गत सभी प्रखण्डों के जन समुदाय (01 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों) को छोड़कर डी० ई०सी, एलबेंडाजॉल एवं आईभरमेक्टिन की एक खुराक दिनांक 10.08.2023 से 25.08.2023 तक खिलाई जायेगी।
बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित सभी पदाधिकारी को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए जागरूकता अभियान में सहयोग करने का निर्देश दिया। आगे उन्होंने कहा कि फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर फाइलेरिया से बचा जा सकता है। उन्होंने जिले वासियों से इस कार्यक्रम के दौरान फाइलेरिया विलोपन की दवा का सेवन करके स्वयं को फाइलेरिया से सुरक्षित एवं लातेहार जिला को फाइलेरिया मुक्त बनाने की अपील की।
बैठक में जनसमुदाय को कार्यक्रम से अवगत कराने हेतु वृहद प्रचार-प्रसार करने एवं प्रतिकूल प्रभाव के लिए RRT गठन करने, सभी दवा प्रशासकों एवं पर्यवेक्षकों को कार्यशील एवं दक्ष बनाने हेतु प्रशिक्षण करने का निर्देश दिया गया।
*बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आलोक शिकारी कच्छप , परियोजना निदेशक श्री विंदेश्वरी ततमा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुश्री दीपाली भगत, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा श्री सुजीत सिंह , जिला योजना पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *