IamVerifiedVoter अभियान के मद्देनजर प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन

रामगढ़: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने एवं मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में 4 मार्च 2024 से शुरू होने वाले #IamVerifiedVoter अभियान के तहत शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देश पर उप विकास आयुक्त श्री रॉबिन टोप्पो ने अपने कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न मीडिया प्रतिनिधियों के साथ प्रेस वार्ता की।

IamVerifiedVoter अभियान की जानकारी देने के क्रम में उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी मीडिया प्रतिनिधियों एवं उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई की 4 मार्च 2024 को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे, अभियान के तहत 4 मार्च को सभी मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन एप अथवा अपने मतदान केंद्र में मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर सेल्फी लेते हुए #IamVerifiedVoter के साथ सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया जाना है। मौके पर अभियान के सफल संचालन हेतु उप विकास आयुक्त ने सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अपना सहयोग देने की अपील की इसके साथ ही उन्होंने उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी उनके क्षेत्र में आम जनों को अभियान के प्रति जागरूक करने की अपील की। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त ने सभी को जानकारी दी कि उक्त अभियान के तहत जिला प्रशासन, रामगढ़ के अधिकारियों द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया जाएगा वहीं अगर किसी मतदाता को वोटर हेल्पलाइन एप अथवा मतदाता सूची में अपना नाम अंकित ना दिखे तो वे त्वरित रूप से मतदान केंद्र पर ही प्रपत्र भरकर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने हेतु आवेदन दे सकते हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक तिर्की, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, सहायक जनसंपर्क अधिकारी शशांक शेखर मिश्र, एसएमपीओ विक्रम सोनी, मीडिया प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *