भाजपा विधायक हत्या की आरोपी रूपम पाठक के लिए राष्ट्रपति से मांगा क्षमादान
- पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने राष्ट्रपति से लगायी गुहार
रंजीत विद्यार्थी
पटना: भाजपा विधायक राजकशोर की हत्या के आरोप में सजा काट रही रूपम पाठक के क्षमादान के लिए पूर्व आईपीएस अमिताभ दास ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। राष्ट्रपति को भेजे गए अपने पत्र में पूर्व आईपीएस ने लिखा है कि भारत के संविधान की धारा 72 में राष्ट्रपति को क्षमादान के संंबंध में असीम शक्तियां मिली हुई हैं। उन्होंने राष्ट्रपति से गुहार लगायी है कि वे इन शक्तियों का प्रयोग कर जेल में बंद रूपम पाठक को क्षमादान प्रदान कर उन्हें जेल से रिहा करवाएं। भारतीय पुलिस सेवा के बिहार कैडर के पूर्व अधिकारी अमिताभ दास ने इस संबंध में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखा है। दास ने यह भी लिखा है कि बिहार के पूर्णिया जिले में एक स्कूल शिक्षिका रूपम पाठक ने 4 नवंबर को राजकिशोर केसरी से प्रताड़ित होकर उनकी चाकू मारकर हत्या हत्या कर दी थी। उन्होंने अपने पत्र में दिवंगत भाजपा विधायक पर शराब कारोबारी होने का भी आरोप लगाया है।
आपको बता दें,इसी साल फरवरी महीने में रूपम पाठक को बेटी की शादी में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने 15 दिन की परोल पर रिहा किया था। सजायाफ्ता मुजरिम रूपम पाठक ने अपने वकील की मदद से अदालत में इसके लिए अर्जी दाखिल की थी। आपको बता दें कि 2011 में हुए हत्याकांड ने पूरे बिहार के राजनीतिक पटल पर खलबली मचा दी थी। 4 नवंबर 2011 को भाजपा विधायक की हत्या मामले में सजा भुगत रही रूपम पाठक नाम की महिला विधायक से मुलाकात करने पहुंची थी। थोड़ी देर बात करने के बाद रूपम पाठक ने कपड़ों में छुपाकर ले गए चाकू को भाजपा विधायक राजकिशोर के पेट में घोंप दिया था। इसके बाद, विधायक के समर्थकों ने महिला की पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया था। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान भाजपा विधायक की मौत हो गई थी।

