घरों में बुलडोजर चलाने की तैयारी, राजीव नगर के लोगों ने डिप्टी सीएम के आवास को घेरा
पटनाः राजधानी पटना के राजीव नगर आवास बोर्ड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। यहां के घरों पर प्रशासन से बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रखी है। जिला प्रशासन की ओर से 70 मकानों को तोड़ने का आदेश दिया गया है। इस मामले को लेकर वहां के बाशिंदे आक्रोशित हो गए हैं। रविवार को आक्रोशित लोगों ने डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद के सरकारी बंगले पांच देश रत्न मार्ग का घेराव कर दिया। लोगों का कहना है कि जब हम घर बना रहे थे तब प्रशासन कहाँ थी? अब हम घर खाली कर कहाँ जायँगे। बताते चलें राजीव नगर के 1024.52 एकड़ में रहने वाले लोगों और आवास बोर्ड के बीच यह विवाद पिछले कई महीनों से चल रहा है। राजीव नगर के बाशिंदों ने बताया कि यहां के सीओ द्वारा मनमानी की जा रही है। शायद ही कभी कहीं ऐसा सुना गया होगा कि 50 साल पहले जिस जमीन का अधिग्रहण किया, उसमें किसी को आज तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया। कई सालों बाद अचानक कह दिया जाता है कि यह जमीन हमारी है। जबकि इस जमीन की खरीदी को लेकर हमलोंगों ने सारी सरकारी प्रक्रिया को पूरा किया था। तब न तो आवास बोर्ड ने आपत्ति जताई और न ही जिला प्रशासन ने।

