देश के युवाओं के सपनों को जलाकर केन्द्र सरकार ने खाक कर दिया :डॉ अभिजीत

रांची : अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश में क?कांग्रेस ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन आयोजित केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता डॉ अंशुल अभिजीत ने प्रदेश कांग्रेस भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया और कहा कि ‘‘ अग्निपथ युवाओं के साथ विश्वासघात’’ है।
डॉ अभिजीत ने देश के युवाओं के सपनों को जलाकर केन्द्र सरकार ने खाक कर दिया। सरकार ने यह सोच लिया है कि न किसी के सूनेंगे न देखेंगे बस लोगों पर थोप देंगे। हिंसा किसी चीज का जवाब नहीं शांति की अपील है। लेकिन देश के युवाओं के मन जो आक्रोश है वो सरकार को सोचना होगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ नौकरी पेंशन और तमंगे के लिए युवा सेना में नहीं जाते। युवा सेना में शामिल इसलिए होते हैं उनको इस देश से प्रेम है और एक जज्बात के साथ सेना में शामिल होते हैं। अग्निपथ योजना पर मिलिट्री एक्सपर्ट से लेकर तीनों सेनाओं के वरीय अधिकारी तक सवाल उठा रहे हैं। इसके  बावजूद केन्द्र सरकार अपने तानाशाही रवैये पर अडिग है। उन्होंने कहा कि सेना की स्थायी भर्तियों की पूर्ति क्या चार साल की कॉन्ट्रैक्ट भर्ति से पूरी हो जाएगी। भारतीय सेना का जो इतिहास, परंपरा और अनुशासन है क्या वो चार साल के भर्ति से आ पायेगा। उन्होंने दूसरा सवाल करते हुए कहा कि नौसेना और वायु सेना में स्पेशल कैडर की जरूरत होती है, उनकी ट्रेनिंग में डेढ से दो साल का वक्त लग जाते हैं, ऐसे में क्या वो छह माह की ट्रेनिंग में परिपक्व हो जाऐंगे।

उन्होंने कहा कि सेना में हथियार टैंक, गन, मिसाइल के आलावा टेक्नीकल चीजों को समझने की जरूरत है। ऐसे में कम समय के अंदर क्या ये सैनिक ट्रेंड हो पायेंगे। चार साल बाद अग्नि वीरों की सेवा समाप्त हो जाएगी। तब उनका भविष्य क्या होगा।

डॉ अंशुल अभिजीत ने कहा कि 15 साल की सेवा के बाद जब रेगुलर सेनिक भी लौटते है तो उनको गार्ड और बैंक की सिक्यूरिटी गार्ड और केंटिन की सुविधा मिलती है। ऐसे में कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती की जाने वाले युवाओं का क्या होगा। डॉ अंशुल ने कहा कि 55 हजार से अधिक हाई स्किल्ड जवान तीनों सेनाओं से रिटायर्ड होते हैं और रिटायर्डमेंट होने के बाद एक प्रतिशत लोगों को ही नौकरी मिल पाती है। ऐसे में अग्निवीरों को किस प्रकार सरकार नौकरी देगी। यह सरकार को बताना चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ कल 27 जून को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह कार्यक्रम किया जाएगा। इसके लिए सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी की नियुक्ति कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना से देश के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड कर रही है।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, प्रवक्ता राकेश सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, ईश्वर आनंद, कार्यालय प्रभारी अमुल्य नीरज खलखो मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *