झारखंड में कोरोना की चौथी लहर से निपटने की तैयारी, 100 करोड़ रुपए जारी
रांची: झारखंड के स्वास्थ्य विभाग ने चयनित बीमा कंपनी को प्रीमियम की पहली किस्त के रूप में 100 करोड़ की राशि निर्गत कर दी है. यह राशि आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत जारी की गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी है इस योजना से राज्य के कुल 57 लाख परिवार जुड़े हैं. जिसमें से करीब 28 लाख परिवार को स्वास्थ्य बीमा का लाभ 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी राज्य की ओर से दिया जाता है. वहीं, बाकी के 29 लाख परिवार का बीमा खर्च झारखंड सरकार खुद 100 फीसदी वहन करती है. पिछले दिनों राज्य में हरा कार्ड भी बनाया गया है और उसके लाभुक को भी इस योजना से जोड़ा गया है, जिससे लाभुकों की संख्या बढ़ी है.

