तीन दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा सेवा शिविर 25 से, तैयारियां पूरी
रांची: 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक मारवाड़ी भवन में आयोजित तीन दिवसीय प्राकृतिक चिकित्सा सेवा शिविर की तैयारियां पूरी कर ली गई है। तथा निबंधन का कार्य भी चल रहा है। रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति के संयुक्त तत्वधान में तथा कंचन सेवा संस्थान उदयपुर (राजस्थान) के सहयोग से आयोजित इस तीन दिवसीय शिविर में उदयपुर कंचन सेवा संस्थान के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्राकृतिक चिकित्सक डॉ छैल बिहारी शर्मा 8 सदस्यीय टीम के साथ रांची पहुंचे। डॉ शर्मा ने मारवाड़ी भवन में आयोजित एक वार्ता में बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा स्वास्थ्य जीवन जीने की अद्भुत कला है। यह चिकित्सा एवं औषधि रहित चिकित्सा पद्धति है। उन्होंने कहा कि घुटना दर्द, कमर दर्द, रीढ़ की हड्डी, डायबिटीज, सर्व रोग निवारण आदि का उपचार इस पद्धति से किया जाता है। तथा अब तक लगभग 564 शिविरों एवं 560000 से भी अधिक का उपचार इस पद्धति से लाभ पहुंचा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 3 दिनों तक शाम 7:00 से 8:00 तक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के संबंध में परिचर्चा भी होगी। जहां मरीज अपने बीमारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी से लाभ ले सकते हैं। वार्ता में रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल, मारवाड़ी सहायक समिति अध्यक्ष अशोक कुमार नारसरिया, सचिव कौशल राजगढ़िया, प्रवक्ता संजय सर्राफ, सज्जन पाड़िया, विजय कुमार खोवाल, भरत बगड़िया, आकाश अग्रवाल,आदि उपस्थित थे।
उक्त जानकारी रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सहायक समिति के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी है।