22 मई को पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गोविन्दपुर रोड रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन

खूँटी: रांची डिवीजन के अंतर्गत गोविन्दपुर रोड रेलवे स्टेशन को ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत आधुनिक रूप से विकसित कर यात्रियों के लिए समर्पित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 22 मई 2025 को देशभर के 103 अमृत स्टेशनों के उद्घाटन/समर्पण कार्यक्रम में गोविन्दपुर रोड स्टेशन भी सम्मिलित किया गया है, जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा। लगभग 6.65 करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेशन का पुनर्विकास किया गया है।
यह जानकारी वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, रांची डिवीजन, दक्षिण पूर्व रेलवे सूची सिंह द्वारा दी गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि स्टेशन को आधुनिक तकनीकों एवं यात्री-सुविधाओं के साथ इस प्रकार विकसित किया गया है कि यात्रियों को अधिकतम सुविधा, सुरक्षा एवं आराम प्रदान किया जा सके। इस कायाकल्प से गोविन्दपुर स्टेशन अब केवल एक ट्रांजिट पॉइंट नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद यात्रा अनुभव का केंद्र बन जाएगा।
इस दौरान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी 22 मई को होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा भी लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। मौके पर अंचल अधिकारी वंदना कुमारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
◆ स्टेशन पर उपलब्ध प्रमुख सुविधाएँ:

  1. नई स्टेशन बिल्डिंग: आधुनिक वास्तुकला से सुसज्जित, टिकाऊ एवं हवादार भवन।
  2. विस्तृत प्रतीक्षालय: बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सहित आरामदायक माहौल।
  3. आधुनिक टिकट काउंटर: कम्प्यूटरीकृत प्रणाली से युक्त।
  4. हाई लेवल प्लेटफॉर्म: यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए।
  5. प्लेटफॉर्म शेड: धूप और बारिश से सुरक्षा के लिए।
  6. फुट ओवर ब्रिज (FOB): प्लेटफॉर्म बदलने हेतु सुविधाजनक ब्रिज।
  7. रैम्प व लिफ्ट: वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और सामान सहित यात्रियों के लिए।
  8. उज्ज्वल प्रकाश व्यवस्था: ऊर्जा-संवेदनशील एलईडी लाइट्स से युक्त स्टेशन परिसर।
  9. दिव्यांगजनों हेतु विशेष सुविधाएँ: विशेष रैम्प, रेलिंग, टैक्टाइल पाथ आदि।
  10. पेयजल सुविधा: स्वच्छ एवं शुद्ध जल की उपलब्धता।
  11. सुनियोजित पार्किंग क्षेत्र: सुरक्षित एवं विस्तृत पार्किंग।
  12. बेहतर अप्रोच रोड: यातायात जाम से बचने हेतु चौड़ा मार्ग।
  13. अन्य सहायक सुविधाएँ: स्वच्छ शौचालय, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, सफाई के समुचित प्रबंध।
    मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गोविन्दपुर रोड स्टेशन का यह पुनर्विकास न केवल यात्रियों को सुविधा देगा, बल्कि स्थानीय व्यवसाय, पर्यटन एवं क्षेत्रीय विकास को भी बल प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *