राजधानी रांची में 27 से वीमेंस हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी,तैयारी पूरी

रांची: राजधानी रांची में पहली बार वीमेंस हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 27 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसी को लेकर आज पुलिस ब्रीफिंग मोरहाबादी मैदान में की गई। DIG, DC, SSP व अन्य ने पुलिस को कई अहम जानकारी दिए। जिसमें बताया गया कि कोई भी स्टेडियम के अंदर हथियार या लाठी डंडा लेकर नहीं जा सकेंगे। चाहे वो किसी मंत्री या वीवीआईपी का बॉडी गार्ड ही क्यों ना हो। हथियार को बाहर रखकर ही स्टेडियम में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। पुलिस को एक रंग का जैकेट मुहैया कराया जाएगा। सभी पुलिस इसी जैकेट को पहनाकर अपनी ड्यूटी में लगे रहेंगे। पुलिस की ड्यूटी दिन के 12.30 बजे से रात 10.30 बजे तक रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को अपने व्यवहार से सभी लोगों का दिल जीत लेना है। कोई भी ऐसा काम न हो जिससे राज्य की बदनामी हो। इसलिए संयम के साथ सारे कामों को अंजाम देना है।

शुक्रवार से शुरू हो रहे मैच को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। मैच के दौरान मोरहाबादी मैदान इलाके में सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस मार्ग में मैच देखने वाले लोगों को केवल एंट्री मिलेगी। ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने रूट चार्ट जारी किया है। जारी चार्ट के अनुसार मोरहाबादी मैदान समेत अन्य जगहों पर दर्शकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
डीसी आवास मोड़ से सांसद शिबू सोरेन आवास होकर मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम तक सिर्फ टीम की बसें, मीडियाकर्मी एवं पासधारी वाहनों को प्रवेश करने दिया जाएगा। सामान्य वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मोरहाबादी बापू वाटिका की तरफ से सिर्फ पासधारी वाहन ही वीवीआईपी, मीडियाकर्मी ही प्रवेश कर सकेंगे।
भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया,चीन और थाईलैंड शामिल है। इन सभी देशों की टीम रांची पहुंच गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *