श्री श्याम फाल्गुन सतरंगी महोत्सव की तैयारी

खूंटी: जिले में श्री श्याम मंडल खूंटी के द्वारा 5 मार्च को दोपहर 3 बजे से श्री श्याम प्रभु जी का निशान ध्वजा शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
निसान यात्रा की शुरुआत महादेव मंडा, कर्रा रोड से होगी एवं नगर भ्रमण करते हुए पिपरा टोली स्थित नवनिर्मित श्याम मंदिर हेतु चिन्हित स्थान में निशान अर्पण किया जायगा ।
निसान की महात्वता के बारे में बताते हुए अध्यक्ष मुकुल पिपुरिया ने बताया की ” हारे का सहारा कहलाने वाले खाटू श्याम बाबा के भक्त पूरी दुनिया में हैं। ये मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है । श्रद्धालु बाबा खाटू श्याम को एक खास झंडा चढ़ाते हैं जिसे निशान कहा जाता है। इस ध्वज को भक्त मन्नत मांगने के दौरान या मन्नत पूरी होने के बाद अर्पित करते हैं।भक्तों द्वारा चढ़ाए गए कुछ निशानों पर नारियल और मोर पंख भी अंकित होता है। ऐसी मान्यता है कि इस निशान को चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में सब कुछ कुशल मंगल रहता है। खाटू श्याम पर ध्वज चढ़ाने से पहले उनकी विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। आजकल भक्त अपनी भक्ति दिखाने के लिए सोने-चांदी के बने निशान भी चढ़ाते हैं।
जो भक्त निशान (ध्वजा) बाबा श्याम प्रभु को चढ़ाना चाहते है तो आपको एक निशान कार्ड दिया जाएगा।
निसान कार्ड आपको श्री श्याम मंडल खूंटी के संरक्षक श्री ओम प्रकाश भाला कर्रा रोड शिवाजी चौक खूंटी 93341 75999 एवम् महामंत्री श्री विशाल कुमार साहू- कर्रा रोड शिवाजी चौक खूंटी 7903382499 से संपर्क करें।
आप सभी बाबा श्याम के भक्तों से आग्रह है की इस भव्य शोभा यात्रा में आप शामिल हो कर इस निशान ध्वजा शोभा यात्रा को सफल बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *