अवैध कोयला चोरी पर रोक के लिए कोयले के अवैध कारोबार से जुडे सिंडीकेट की सूची बनाने की तैयारी
रांची : कोयला चोरी पर रोक लगाने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य भर के SP और DC के साथ बैठक कर चुके है। इसके धनबाद पहुंचे झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने कोयला चोरी के लिए प्रशासन, बीसीसीएल को आड़े हाथों लिये थे। धनबाद कोयलांचल की कोयला चोरी की गुंज राजधानी रांची में भी पहुंचा हुआ है। मामले में वरीय पुलिस अधिकारी गंभीर हो गये है। क्योंकि हाल के दिनों में एक सप्ताह के अंदर झरिया और कतरास में एक एक हत्या हो गया। दोनों ही हत्या कोयले की अवैध कोरोबार में वर्चस्व को लेकर हुई है। धनबाद पुलिस भी मामले में गंभीर हो गयी है। कोयला चोरी रोकने के लिये तैयारी पूरी कर ली है। सूत्रों के अनुसार झरिया, कतरास, निरसा के जिन जिन स्थलों पर कोयले का अवैध उत्खनन, कोयले का अवैध कारोबार करने व कोयले अवैध कार्य से जुड़े लोगों का जल्द सूची तैयार कर कार्रवाई करने की तैयारी में है। पुलिस की इस प्लान से कोयला सिंडीकेट में खलबली मच गया है।

