प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवक जायेंगे महाराष्ट्र

पटना- राष्ट्रीय नृत्य युवा महोत्सव पुणे महाराष्ट्र में भाग लेने के लिए प्रेम यूथ फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के जत्था अगस्त में जायेगा । फाउंडेशन के प्रोग्राम ऑफिसर ऋतिक राज वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय युवा योजना की ओर से यह शिविर पुणे में आयोजित किया गया है जिसमे देश भर से युवा/युवती जुट रहे है । सभी स्वयंसेवक अपने अपने क्षेत्र के लोक कलाओं का प्रदर्शन करेंगे साथ ही बिहार टीम की ओर से झिझड़ी,कजरी,डोमकच, सोहर,जट,जटनी, छठ पूजा का प्रदर्शन करेंगे । ऋतिक ने बताया कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्य बनाये रखने में युवाओं की महत्वपूर्ण योगदान है । भिन्नता में एकता भारत की पहचान है तो गंगा यमुनी सँस्कृतिक हमारी शान है । भारत मे हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी , वौद्ध, वहाई एक साथ प्रेम, शांति और भाईचारा के साथ रहते है । मजहव नही सिखाता आपस मे वैर रखना हमे सभी धर्मों का सम्मान करना ही चाहिए । उन्होंने युवाओ से अपील किया कि जात पात और धर्म की भावना से ऊपर उठकर देश के उत्थान के लिए आगे आये । मौके पर अमित कुमार, चंद्रशेखर कुमार, आदर्श राज, चंदन कुमार, शैलेश कुमार , नवनीत राव, प्रियंका, संजना, नेहा शामिल है ।

रिपोर्ट अनमोल कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *