राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल से मिले प्रभाकर प्रसाद एवं एसके चटर्जी
रांची: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल से पार्टी कार्यालय में झारखंड एनसीपी के नेताओं ने मुलाकात की।इस टीम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव सच्चिदानंद सिंह, प्रभाकर प्रसाद, एसके चटर्जी उपस्थित थे, और साथ ही 2024 के चुनाव में झारखंड के 14 लोकसभा सीट और झारखंड विधानसभा 81 सीटों पर तैयारी करने का आदेश दिया गया और साथ ही आदेश दिया गया कि आप लोग जाकर झारखंड में लोकसभा और विधानसभा की तैयारी कीजिए हम लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस बार झारखंड मैं चुनाव लड़ेंगे इस बार झारखंड के चुनाव में एनडीए की सरकार बनने तय है और एनसीपी को भी झारखंड में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा।

