पूजा सिंघल को राहत नहीं,जमानत के लिए करना होगा और इन्तजार
रांची : झारखण्ड सरकार में खान विभाग की पूर्व सचिव सह निलंबित आइएएस पूजा सिंघल को कोर्ट ने राहत नहीं दी है. बेल के लिए उनकी अर्जी को कोर्ट ने ख़ारिज किया है.फिलहाल जेल में ही रहना होगा। उन्हें जमानत के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। उनकी जमानत पर मंगलवार को अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान ईडी ने अदालत से जबाव दाखिल करने के लिए समय की मांग की है। मामले की अगली सुनवाई चार जुलाई को होगी।

