खूंटी में समाहरणालय संमवर्गीय लिपिकों के ट्रांसफर पोस्टिंग में भारी अनियमितता,पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने की जांच की मांग
खूंटी : झाविमो के पूर्व जिला अध्यक्ष सह पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने समाहरणालय संमवर्गीय लिपिकों के ट्रांसफर -पोस्टिंग में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है।साथ ही इसकी जांच की मांग की है। इसके लिए उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त को पत्र प्रेषित किया है। ट्रांसफर पोस्टिंग का आदेश 25 जनवरी को हुआ था।

उन्होंने कहा कि खूंटी समाहरणालय संमवर्गीय लिपिकों में कई ऐसे कर्मी हैं जो पिछले दस वर्षों से एक ही जगहों पर कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। हाल में ट्रांसफर पोस्टिंग का आदेश आया तो उसमे भारी अनियमितता हुई है। श्री मिश्रा ने कहा जो कर्मी जिला प्रशासन के करीब था उसे अगल बगल के टेबल पर पर पोस्टिंग किया गया। लेकिन जो इससे दूर था उसे उग्रवाद प्रभावित प्रखंडों में कर दिया गया। साथ ही आमदनी वाले टेबल पर अपने चहेते को दिया गया। उसकी जांच होने पर बहुत कुछ पता चल जाएगा। इसके लिए प्रमंडलीय उपायुक्त को पत्र भेज कर जांच की मांग किया हूं।

