शादी की नियत से अपहरण मामले में पुलिस ने नाबालिक को किया बरामद
साहिबगंज। जिले के बरहेट थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचगछिया निवासी प्रेमा तूरी द्वारा दायर बरहेट थाना कांड संख्या 58/ 23 में पुलिस ने प्रेमा तूरी की नाबालिग पुत्री को बरहरवा थाना क्षेत्र से बरामद किया। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी राजू तूरी और राजकुमार तूरी को भी गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है। बरहरवा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर ग्राम निवासी गिरफ्तार राजू तूरी (19) पिता कार्तिक तूरी का बरहेट थाना क्षेत्र के पच कटिया निवासी 14 वर्षीय नाबालिक लड़की से पिछले 2 वर्षों से प्यार था। दोनों शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार थे। परंतु घर वाले तैयार नहीं थे। इसी को देखते हुए 3 दिन पूर्व राजू अपनी प्रेमिका 14 वर्षीय नाबालिक को शादी के नियत से भगा कर अपने घर ले गया। इधर लड़की के घर वालों ने बरहेट थाना में प्रेमी राजू और उसके बड़े भाई राजकुमार तूरी के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज करवा दिया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बरहरवा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर ग्राम में कार्तिक तुरी के घर से लड़की को बरामद किया। साथ ही पुलिस ने आरोपी कार्तिक तुरी के पुत्र राजकुमार तूरी उम्र 21 वर्ष और राजू तूरी उम्र 19 वर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए राजू एवं राजकुमार को मेडिकल जांच उपरांत न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इधर नाबालिग लड़की का मेडिकल जांच के बाद धारा 164 के तहत न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष बयान कलम बद्ध करवाने की प्रक्रिया समाचार लिखे जाने तक जारी थी।

