दाहु यादव की तलाश में पुलिस ने कर्म पहाड़ पर की छापामारी
साहिबगंज: 1000 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरार चल रहे साहिबगंज शहर के व्यवसाय दाहु यादव और उसके भाई जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। सोमवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के नेतृत्व में जैप 9 के जवानों के साथ पहले दाहु यादव के निवास शोभनपुर भट्टा की तलाशी ली। बाद में पुलिस पहाड़ों पर दाहु यादव को खोज रही थी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली की दाहु यादव कर्म पहाड़ पर छुपा हुआ है। सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के नेतृत्व में जैप 9 के जवानों द्वारा छापामारी की गई। हालांकि पुलिस के हाथ इस बार भी खाली ही रहे।
ज्ञात हो कि 1000 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की दबिश के बाद दाहु यादव अपनी मां की बीमारी का बहाना करके फरार होने में कामयाब हो गए थे। ईडी द्वारा साहिबगंज में की गई छापेमारी और उसके बाद हुई पूछताछ में दो बार दाऊ यादव ईडी के समक्ष उपस्थित हुए परंतु तीसरी बार सम्मन भेजे जाने पर मां की बीमारी का बहाना बनाकर फरार होने में कामयाब हो गए। इसके बाद ईडी ने कोर्ट से इनके खिलाफ वारंट निर्गत करवाया बीते 28 जनवरी को इनके घर पर ईडी कोर्ट द्वारा निर्गत इश्तहार भी चस्पा किया गया था। जिसमें एक महीना के अंदर आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में कुर्की जब्ती की बात कही गई थी।
मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और उनके सहयोगी बच्चू यादव फिलहाल जेल में बंद है। इस मामले में साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव से भी ईडी दो बार पूछताछ कर चुकी है। इधर जिला पुलिस द्वारा दहू यादव की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दी गई है।

