सरेआम ढाई लाख रुपये की हुई छिनतई, पुलिस जांच शुरू की है

रामगढ़। जिला में अपराधियों के बढे़ मनोबल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब दिनदहाडे लूट की घटनाएं हो रही है। रामगढ़ में विधि व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है। जिसकी बानगी है, सोमवार को शहर के मेन रोड में छिनतई की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बरकाकाना के एक जूता चप्पल व्यवसाई लक्ष्मण अग्रवाल शहर के मेन रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से ढाई लाख रुपये निकाले। अपराह्न 2 बजे के लगभग लक्ष्मण अग्रवाल जैसे ही बैंक से रुपए लेकर बाहर सड़क पर निकले। एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उससे रुपयों भरा झोला जबरन छीन लिया और फरार हो गए। जबतक कुछ सोचते तब तक अपराधी रुपये छीन कर आंखों से ओझल हो गए । छिनतई की घटना के शिकार लक्ष्मण अग्रवाल की शोर सुनकर लोग जमा हुए।तब इस बात की जानकारी लोगों को दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पहुंचकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पहले भी कई घटनाएं हुई है कोई नहीं पकड़ा जाता है,भीड में जमा लोगों के बीच यही चर्चा थी। रामगढ़ में
विधि व्यवस्था नाम की चीज नहीं बची है। शहर के मेन रोड में आबादी के बीच सरेआम बैंक के सामने से लूट की घटना होती है जो विधिव्यवस्था को शर्मसार करता है। बैंक के सामने सुरक्षा व्यवस्था तो होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *