पुलिस को मिली कामयाबी, लेवी मांगने आए तीन उग्रवादियों को दबोचा
रांचीः रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लेवी मांगने आए तीन उग्रवादियों को पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों में सामुएल हस्सा, चम्बरा मुंडा एवं बिरसा हंस शामिल हैं. इनके पास से देशी स्टेनगन, तीन जिंदा कारतूस, देशी बंदुक, चार गोली, चाकू, गोली, मोबाइल सहित अन्य समान भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नामकुम में सड़क निर्माण करा रहीं कंपनी जय माता दी कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी की मांग की गयी थी. गिरफ्तार किए गए लोगों ने जोनल कमांडर अमित मुंडा के नाम पर लेवी की मांग की थी.

