ठेकेदार के स्कार्पियो पर ताबड़तोड़ फायरिंग,जांच में जुटी पुलिस
पटना। (फतुहा): इन दिनों राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं।जिससे आए दिन बड़ी घटनाएं होती रहती हैं।नया मामला फतुहा थाना क्षेत्र के मोमिंदपुर गाँव से जुड़ा हुआ है। जहाँ यह घटना घटी है। घटना मोमिंदपुर गाँव के सामने अमन ढ़ाबा के पास तब हुई।जब ठेकेदार मुकेश अपने चंद सहयोगियों के साथ खाना खाने गए थे। तभी दूसरे स्कार्पियो से आए 4-5 की संख्या में अपराधियों ने ठेकेदार की गाड़ी पर ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की। हालांकि संयोग से इस फायरिंग में गोली किसी को नहीं लगी। क्योंकि गाड़ी खाली थी और सभी लोग अंदर ढाबे में खाना खाने गए थे। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस को मिली।वैसे ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।पुलिस द्वारा जिस स्कार्पियो पर गोलीबारी की गई थी, उसे जब्त कर थाना लाया गया। पुलिस ने गंभीरता पूर्वक से छानबीन किया,तो व्यवसायिक प्रतिद्वंदता की बात सामने आ रही है। जहाँ बाढ़ जिले के तीन पार्टनर फतुहा रेल परिसर में मिट्टी भराई का कार्य लिए हैं। इसी व्यवसाय से जुड़े कुछ अन्य लोगों द्वारा उन्हें इस काम को न करने के लिए कहा गया था। जिसका इन्होनें विरोध करते हुए काम जारी रखा। फिलहाल पुरे मामले की छानबीन करते हुए फतुहा डीएसपी ( प्रथम) निखिल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया विवाद की बात सामने आई है।जिसका अन्य पहलुओं पर भी जाँच की जा रही है। जो भी इस तरह की घटना को अंजाम दिए हैं।उनकी पहचान की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

